Anti-Ragging Day: चिकित्सा संस्थानों को एनएमसी की सलाह, 12 अगस्त को मनाएं एंटी-रैगिंग डे
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने गुरुवार को नोटिस जारी कर सभी चिकित्सा संस्थानों से 12 अगस्त को एंटी-रैगिंग दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2023 में निर्णय लिया था कि एंटी-रैगिंग दिवस 12 अगस्त को मनाया जाएगा। एंटी-रैगिंग सप्ताह 12 से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा ताकि रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा सके।

पीटीआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने गुरुवार को नोटिस जारी कर सभी चिकित्सा संस्थानों से 12 अगस्त को एंटी-रैगिंग दिवस के रूप में मनाने का अनुरोध किया है।
एंटी-रैगिंग दिवस 12 अगस्त को मनाया जाएगा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 2023 में निर्णय लिया था कि एंटी-रैगिंग दिवस 12 अगस्त को मनाया जाएगा। एंटी-रैगिंग सप्ताह 12 से 18 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा ताकि रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई जा सके।
नियमों का सख्ती से पालन किया जाए
एनएमसी ने नोटिस में कहा, यूजीसी ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग की समस्या को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाए हैं। ये नियम अनिवार्य हैं। सुनिश्चित करें कि नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। यूजीसी ने रैगिंग रोकने के लिए जागरूकता गतिविधियों के प्रभावी संचालन सहित कई सक्रिय कदम उठाए हैं।
नोटिस के साथ यूजीसी द्वारा 22 जुलाई को जारी परामर्श भी संलग्न किया गया है, जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे रैगिंग विरोधी विषयों पर निबंध लेखन, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करें।
यूजीसी ने सोशल मीडिया पर भी संदेश की सलाद दी
यूजीसी ने इंटरनेट मीडिया अभियान चलाने, संस्थान की वेबसाइट और इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर संस्थान प्रमुखों के वीडियो संदेश प्रदर्शित करने की भी सलाह दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।