Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नोएडा प्राधिकरण और AVRWA ने वेलनेस प्रोफेशनल्स को किया सम्मानित

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:34 AM (IST)

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, अरुण विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (AVRWA) ने नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से एक सम्मान समारोह आयोजित किया। इसका उद्देश्य अरुण विहार के उन प्रमाणित वेलनेस प्रोफेशनल्स को सम्मानित करना था जो AYUSH पद्धतियों के माध्यम से समाज के स्वास्थ्य कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अरुण विहार रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (AVRWA) ने नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता प्रकोष्ठ के सहयोग से AVRWA कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया।

    इस कार्यक्रम का उद्देश्य अरुण विहार के उन प्रमाणित वेलनेस प्रोफेशनल्स को सम्मानित करना था जो AYUSH (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) पद्धतियों के माध्यम से समाज के स्वास्थ्य कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समारोह में, योग प्रशिक्षकों, प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों, ध्यान विशेषज्ञों, वेलनेस कोच और डायटीशियनों सहित कई पेशेवरों के निस्वार्थ सेवा और समर्पण को सराहा गया। AVRWA ने इस दिन को केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन न मानकर, इन स्वास्थ्य दूतों के उत्साहवर्धन का एक माध्यम बनाया।

    इसका उद्देश्य इन विशेषज्ञों को प्रोत्साहित करना था ताकि वे स्वयं स्वस्थ जीवनशैली के सक्रिय प्रेरक बनें और अन्य निवासियों को भी प्रेरित करें, जिससे पूरे समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की एक श्रृंखला बन सके।

    नोएडा प्राधिकरण और AVRWA द्वारा संयुक्त रूप से इन विशेषज्ञों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

    इस अवसर पर, एवीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष, कर्नल आई.पी. सिंह ने कहा, "हम अपने उन 'वेलनेस वॉरियर्स' को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जिन्होंने चुपचाप अरुण विहार को एक स्वस्थ और बेहतर समाज बनाने में योगदान दिया है। यह मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव की एक लहर की शुरुआत है।"

    वहीं, इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जमील, कार्यकारिणी के सदस्यगण तथा नोएडा प्राधिकरण के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने सभी सम्मानित प्रतिभागियों को बधाई दी।

    AVRWA ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग के लिए नोएडा प्राधिकरण का विशेष आभार व्यक्त किया।

    comedy show banner
    comedy show banner