पीएम मोदी ने युवाओं को दी खुशखबरी, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने पर मिलेगी पंद्रह हजार की प्रोत्साहन राशि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए उनके लिए रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को अब पंद्रह हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना के तहत युवाओं को यह प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए उनके लिए रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने के लिए पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को अब पंद्रह हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
रोजगार देने वाले नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
करीब एक लाख करोड़ की इस योजना में अगले दो सालों में साढ़े तीन करोड़ से अधिक रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें ज्यादा रोजगार देने वाले नियोक्ताओं को भी अतिरिक्त रोजगार पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया कराने की इस योजना की घोषणा वैसे तो पिछले साल जुलाई के बजट में ही की गई थी लेकिन इस पर अमल अब 15 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले पीएम की अगुवाई में एक जुलाई 2025 को हुए कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी।
पीएम मोदी ने कही ये बात
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ' आज मैं युवाओं के लिए एक खुशखबरी लेकर आया हूं, आज से पीएम विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है। जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को 15 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। इस दौरान उन सभी कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो ज्यादा रोजगार के अवसर जुटाएंगी और देंगी भी।'
यह प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी
योजना के तहत युवाओं को यह प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी। इनमें पहले किस्त नौकरी मिलने के छह महीने में जबकि दूसरी किस्त नौकरी के बारह महीने पूरे होने पर दी में दी जाएगी। बचत की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए इस राशि का एक हिस्सा एक निश्चित अवधि के लिए बचत खाते या बचत निवेश में रखा जाएगा और कर्मचारी इसे बाद में निकाल सकेगा।
ईपीएफओ के रजिस्ट्रेशन से की जाएगी
पहली बार नौकरी वाले युवाओं की पहचान ईपीएफओ के रजिस्ट्रेशन से की जाएगी। योजना के तहत दो सालों में सृजित होने वाले साढ़े तीन करोड़ रोजगार में से करीब 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार नौकरी पाने वाले होंगे। इसका लाभ निजी क्षेत्रों में एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित होने वाले रोजगार पर लागू होगा।
एक लाख से अधिक वेतन पाने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा
एक लाख से अधिक वेतन पाने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत पहली बार नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को यह भुगतान आधार के माध्यम से डीबीटी मोड में किया होगा। वहीं नियोक्ताओं को भुगतान सीधे उनके पैन-लिंक्ड बैंक खातों में किया जाएगा।
योजना में युवाओं के साथ नियोक्ताओं पर भी फोकस
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के दो हिस्से में है, इनमें पहला हिस्सा जहां पहली बार रोजगार वाले वाले युवाओं पर केंद्रित है जबकि दूसरा हिस्सा नियोक्ताओं पर केंद्रित है।
इस दौरान लगातार छह महीने तक अधिक रोजगार देने वाले नियोक्ताओं को दो वर्षों तक प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारियों पर तीन हजार रुपए का प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि मैन्युफैक्च¨रग क्षेत्र के नियोक्ताओं के लिए ये प्रोत्साहन राशि को तीसरे और चौथे वर्ष तक भी बढ़ाई जाएगी।
प्रतिष्ठानों को पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा
इस दौरान ईपीएफओ में रजिस्टर्ड पचास से कम कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों को छह महीने तक कम से कम दो अतिरिक्त कर्मचारी और पचास से अधिक कर्मचारियों को वाले प्रतिष्ठानों को छह महीने तक कम से कम पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।