Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंडन एयरपोर्ट पर NSA डोभाल ने की शेख हसीना से मुलाकात, आज बांग्लादेश मुद्दे पर संसद में बयान दे सकते हैं विदेश मंत्री

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 12:08 AM (IST)

    शेख हसीना व उनके कुछ परिजनों व सहयोगियों को लेकर बांग्लादेश सेना का एक विशेष विमान हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा। हिंडन एयरपोर्ट पर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुछ वरिष्ठ सैन्य कर्मियों और खुफिया एजेंसियों के लोगों के साथ उपस्थित थे। डोभाल की हसीना से भी मुलाकात हुई लेकिन इनके बीच हुई वार्ता को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

    Hero Image
    हिंडन एयरपोर्ट पर उतरा शेख हसीना का विमान। फाइल फोटो।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले कुछ घंटों के दौरान ढाका में हुए अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद सत्ता से बेदखल की गईं शेख हसीना व उनके कुछ परिजनों व सहयोगियों को लेकर बांग्लादेश सेना का एक विशेष विमान हिंडन हवाई अड्डे (Hindon Airport) पर उतरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या लंदन जाएंगी शेख हसीना?

    हसीना के यहां से लंदन जाने की सूचना अधिकारियों ने पहले दी, लेकिन बाद में बताया गया कि आगे की योजना अभी अस्पष्ट है। पूर्व पीएम के कुछ परिजन भी नई दिल्ली में रहते हैं। लेकिन हिंडन एयरपोर्ट पर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कुछ वरिष्ठ सैन्य कर्मियों और खुफिया एजेंसियों के लोगों के साथ उपस्थित थे। डोभाल की हसीना से भी मुलाकात हुई, लेकिन इनके बीच हुई वार्ता को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक

    उधर, बांग्लादेश की स्थिति को लेकर सरकार के भीतर लगातार विमर्श का दौर जारी है। देर रात पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय परिषद (सीसीएस) की बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व दूसरे सदस्यों ने हिस्सा लिया।

    विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात

    सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में बांग्लादेश के हालात और इसके भारत के रणनीतिक हितों पर पड़ने वाले असर की समीक्षा की गई। इस बैठक से पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी से अलग से मुलाकात कर उन्हें पूरे हालात की जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय लगातार ढाका स्थित अपने उच्चायोग के संपर्क में है।

    आज सदन में बयान दे सकते हैं विदेश मंत्री

    भारत ने आधिकारिक तौर पर अभी बांग्लादेश के घटनाक्रम पर कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही कोई प्रतिक्रिया ही जताई है। संभवत: विदेश मंत्री जयशंकर मंगलवार को सदन में इस विषय पर बयान दे सकते हैं।

    एस जयशंकर से मिले राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और बांग्लादेश के घटनाक्रम पर चर्चा की। हालांकि, उनकी बातचीत का विस्तृत ब्योरा नहीं दिया गया, लेकिन समझा जाता है कि चर्चा का उद्देश्य बांग्लादेश में उथल-पुथल के व्यापक प्रभावों पर विचार करना था।

    उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि शेख हसीना की तरफ से बांग्लादेश सेना ने भारत से पूर्व पीएम के सुरक्षित निकल जाने को लेकर इजाजत मांगी थी। यह बताता है कि बांग्लादेश सेना का रवैया सहयोगात्मक है। हालांकि भारत सरकार इसे बांग्लादेश के अभी तक के इतिहास की सबसे त्रासदी के तौर पर देख रही है और इससे भारतीय हितों की सुरक्षा किस तरह से की जाए, यही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

    बांग्लादेश में कितने फंसे हैं भारतीय?

    भारत ने पहले ही अपने नागरिकों को यह चेतावनी दे दी है कि वह बांग्लादेश की यात्रा नहीं करें। बांग्लादेश में अब भी तकरीब 6000 भारतीयों के होने की सूचना है। इनमें से ज्यादातर छात्र और भारतीय कंपनियों में काम करने वाले श्रमिक हैं। सूत्रों ने बताया है कि विदेश मंत्रालय बांग्लादेश में काम करने वाले भारतीय कंपनियों के साथ भी संपर्क में है। 

    यह भी पढ़ेंः

    शेख हसीना की कहानी... मां-बाप और तीन भाइयों की हत्या के बाद भी नहीं टूटी आयरन लेडी; पढ़ें Inside Story