Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत को नुकसान होता तो वो एक फोटो तो दिखाते...' ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के दावों की अजीत डोभाल ने खोली पोल

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:06 PM (IST)

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की और इस ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। डोभाल ने मीडिया में आई झूठी खबरों को खारिज किया और स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल पर गर्व जताया।

    Hero Image
    अजीत डोभाल बोले- हमने पाक के आतंकी ठिकानों को किया तबाह (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बारे में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बड़ा बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भारत को इस ऑपरेशन के दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई। मुझे एक तस्वीर भी दिखा दीजिए जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो।

    स्वदेशी तकनीक पर किया गर्व

    उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है और हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया।

    उन्होंने बताया कि हमने सीमापार पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था और इसमें सीमावर्ती इलाकों का एक भी ठिकाना नहीं था। हमारे सभी निशाने सटीक रहे और हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया।

    एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन 23 मिनट का था और इस दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि मुझे एक तस्वीर दिखा दीजिए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो। यहां तक कि एक गिलास भी नहीं टूटा।

    विदेशी मीडिया पर डोभाल का निशाना

    विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि उन्होंने कई चीजें कही और उन्होंने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एअरबेस को लेकर कई बातें कही। लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद पाकिस्तान के 13 एअरबेस की सैटेलाइट तस्वीरें देखें, सब साफ हो जाएगा।

    बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए और उसे तबाह कर दिया।

    7 मई की रात चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर

    भारत की कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया था।

    इनपुट- एएनआई।

    'जिया-उल-हक ने पाक का किया जिहादीफिकेशन', बिलावल भुट्टो का एक ओर कबूलनामा; मान ली आतंकी पालने की बात

    comedy show banner