Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai: अंगारकी चतुर्थी पर सिद्धिविनायक मंदिर में होगी खास व्यवस्था, इन चीजों को ले जाने पर होगी मनाही

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:03 PM (IST)

    मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में अंगारकी चतुर्थी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। मंदिर प्रशासन ने दर्शन और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सुबह 3.15 बजे महापूजा के बाद पूरे दिन भजन और विशेष पूजा होगी। भक्तों की सुरक्षा के लिए मंदिर में कैमरे और लैपटॉप ले जाने पर पाबंदी रहेगी। मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

    Hero Image
    मुंबई अंगारकी चतुर्थी पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष दर्शन व्यवस्था। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, मुंबई। आगामी 12 अगस्त को अंगारकी चतुर्थी के अवसर पर, मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहेंगे। इस संदर्भ में, मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष दर्शन और सुरक्षा व्यवस्था की है और मंदिर में कैमरे और लैपटॉप ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुबह 3.15 बजे महापूजा के बाद, पूरे दिन भजन, आरती और विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किए गए हैं। रात 11.50 बजे तक दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

    कैमरे और लैपटॉप पर प्रतिबंध

    भक्तों की बढ़ती संख्या और सुरक्षा को देखते हुए, मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मंदिर में कोई भी कैमरा, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल केवल जरूरी कामों के लिए ही करने की अपील की गई है।

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। मंदिर परिसर के पास एक मेडिकल टीम लगातार तैनात है। दो एम्बुलेंस तैयार हैं, जिनमें से एक कार्डियक एम्बुलेंस है।

    यह भी पढ़ें: CM फडणवीस ने गोवा में राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अधिवेशन को किया संबोधित, इस बात पर जताई प्रतिबद्धता

    यह भी पढ़ें: 'हिडन फोल्डर में ।महिलाओं की तस्वीर और वीडियो...', एकनाथ खडसे के दामाद पर महिला तस्करी का आरोप