Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में भारी बारिश से बिगडे़ हालात, सवाई माधोपुर में नाव पलटने से एक शख्स की मौत; लापता लोगों की तलाश जारी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से लगातार जारी बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। लगातार भारी बारिश के बीच सवाई माधोपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर सूरवाल बांध पर 8-10 लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई। इस हादसे में एक शख्स के मौत की खबर है। हालांकि कुछ लोगों को बचा लिया गया है।

    Hero Image
    सवाई माधोपुर में नाव पलटने से एक शख्स की मौत। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से लगातार जारी बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। इस बीच सवाई माधोपुर में एक बड़ा हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर भारी बारिश के बाद 10 लोगों को ले जा रही एक देसी नाव पलट गई। इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, अन्य नाव सवार 9 लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

    कैसे हुआ हादसा?

    जानकारी दें कि सूरवाल बांध पर 8-10 लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई। ग्रामीणों ने तीन लोगों को बचा लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत की खबर भी है।

    गुरुवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने सवाई माधोपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण बाढ़ के जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई रिहायशी बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। जगह-जगह पानी लगने के कारण यातायात बाधित हो गया है। जिले में सभी रेल सेवाओं को रोक दिया गया है।

    लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद

    उधर, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण पानी के उफान में एक 20 वर्षीय युवक की कार बह जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंदौर के मोंटी तंवर राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर कुशालीदर्रा में पानी के तेज बहाव में डूब गए।

    अभी तक की जानकारी के अनुसार, इंदौर के मोंटी तंवर राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर कुशालीदर्रा में पानी के तेज़ बहाव में डूब गए। इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) पिंटू कुमार ने कहा कि मोंटी अपने परिवार को निवाई में छोड़कर इंदौर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। अन्य लोगों की तलाश जारी है।

    लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर और भीलवाड़ा जिलों में शनिवार को स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुष्कर जा रही यात्रियों से भरी जीप और बस में टक्कर से 4 की मौत

    यह भी पढ़ें: राजस्थान के पांच जिलों में बाढ़ के हालात, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भरा पानी; सेना ने संभाला मोर्चा