जब पीएम मोदी के एक कदम ने मोड़ दी थी जापानी निवेश की धारा, दिया सक्रिय कूटनीति का उदाहरण
पीएम नरेन्द्र मोदी की गहरी सांस्कृतिक समझ सक्रिय कूटनीति और दूरदर्शिता ने जापान को भारत में निवेश के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद से जापान का भारत में निवेश बढ़ता ही गया। साथ ही ये पीएम मोदी के शुरुआती दिनों में की गई जापान यात्रा का वाकया था जिसे उद्योगपति बाबा कल्याणी ने गर्व के साथ साझा किया है।

आइएएनएस, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी की गहरी सांस्कृतिक समझ, सक्रिय कूटनीति और दूरदर्शिता ने जापान को भारत में निवेश के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद से जापान का भारत में निवेश बढ़ता ही गया। ये पीएम मोदी के शुरुआती दिनों में की गई जापान यात्रा का वाकया था, जिसे उद्योगपति बाबा कल्याणी ने गर्व के साथ साझा किया है।
उद्योगपति बाबा कल्याणी ने कही ये बात
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 'मोदी स्टोरी' अकाउंट पर साझा किए गए एक वीडियो में बाबा कल्याणी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक प्रतीकात्मक भाव प्रदर्शित किया था, जिसे जापान के लोगों ने बेहद गंभीरता से लिया था।
कल्याणी ने बताया, ''हम लगभग 30 से 40 भारतीय व्यापारिक नेता थे जो 300 से अधिक जापानी सीईओ के साथ एक कमरे में थे। नरेन्द्र मोदी हमारी तरफ मुड़े और बोले कि खड़े हो जाइए। उन्हें बताइए कि भारत व्यापार के लिए तैयार है। आपके स्वागत के लिए लाल कालीन तैयार है।'
भारत में निवेश के लिए खुला निमंत्रण
उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य लेकिन प्रभावशाली कदम था, जहां पूरा भारतीय प्रतिनिधिमंडल एक साथ खड़ा हुआ और भारत में निवेश के लिए खुला निमंत्रण दिया। जापानी लोगों को ये बेहद पसंद आया।
पीएम मोदी ने बारीकी से देखा
कल्याणी ने कहा कि पीएम मोदी ने बारीकी से देखा था कि जापानी समाज में सामूहिक कार्रवाई और प्रतीकवाद कितनी गहराई से निहित हैं, और उन्होंने इस पर काम किया और अमिट छाप छोड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।