Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के आतंकी के जनाजे में हाई वोल्टेज ड्रामा, लश्कर के कमांडर को लोगों ने खदेड़ा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:09 AM (IST)

    पहलगाम हमले के तीन महीने बाद ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी हबीब ताहिर के जनाजे में लश्कर कमांडर रिजवान हानिफ के पहुंचने पर PoK में लोग भड़क गए। बंदूकधारियों द्वारा बंदूक तानने पर तनाव बढ़ गया जिसके बाद लश्कर के लोग शोक सभा छोड़कर भाग गए। ताहिर के जनाजे से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान का चेहरा फिर बेनकाब हुआ।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले का आतंकी हबीब ताहिर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पहलगाम हमले के 3 महीने बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन महादेव चलाया और 26 लोगों की जान लेने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक आतंकी हबीब ताहिर का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जनाजा निकाला गया, जिसके साथ ही आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस मामले में ट्विस्ट तब आया जब ताहिर के जनाजे में लश्कर के कमांडर को देखकर लोग भड़क गए। बंदूकधारियों ने ताहिर के परिजनों समेत सभी के सिर पर बंदूक तान दी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और लश्कर के लोग शोक सभा छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए।

    यह भी पढ़ें- 'बांग्ला बांग्लादेशियों की भाषा है...', दिल्ली पुलिस की लेटर पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी ने किया पलटवार

    TRF से जुड़े थे आतंकी

    लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कमांडर रिजवान हानिफ अपने भतीजे समेत कई लोगों के साथ ताहिर के जनाजे में पहुंचा था, जिसे लोगों ने वहां से खदेड़ दिया। दरअसल यह वही लश्कर-ए-तैयबा है, जिससे जुड़े आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।

    PoK में शोक सभा का आयोजन

    22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले में तीन मुख्य आतंकियों ने 1 नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। हमले के 3 महीने बाद जब सेना जंगल में छिपे आतंकियों तक पहुंची, तो ऑपरेशन महादेव के तहत तीनों को वहीं ढेर कर दिया गया। पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कुइयां गांव में 30 जुलाई को ताहिर के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।

    लश्कर के आतंकियों पर भड़के लोग

    इसी बीच रिजवान भी ताहिर की शोक सभा में पहुंचा। मगर वहां लश्कर और ताहिर के परिजनों के बीच बहस होने लगी। गुस्से में आकर रिजवान के भतीजे ने सभी पर बंदूक तान दी। इसके बाद दोनों गुटों में टकराव छिड़ और आखिर में लश्कर के कमांडर समेत सभी आतंकी वहां से भाग निकले।

    आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे पाक अधिकारी

    पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी छवि सुधारने के लिए आतंकवाद खत्म करने का दिखावा कर रहा है। मगर उसका असली चेहरा कई बार दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में कई पाक अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस ऑपरेशन में लश्कर का खूंखार आतंकी अब्दुल रौफ, जिसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था, वो भी मारा गया। अब्दुल के जनाजे में पाक सेना के भी कई वरिष्ठ अधिकारियों को देखा गया था।

    बेनकाब हुआ पाकिस्तान

    संयुक्त राष्ट्र समेत कई मंचों पर पाकिस्तान यह दावा करता रहा है पहलगाम आतंकी हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। मगर PoK में निकले ताहिर के जनाजे से एक बार फिर साफ हो गया आतंकी सरहद पार से ही भेजे गए थे।

    यह भी पढ़ें- Shibu Soren passes away: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, हेमंत सोरेन बोले- 'आज मैं शून्य हो गया...'

    comedy show banner
    comedy show banner