Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: जी-7 सम्मेलन में इमैनुएल मैक्रों से ऐसा क्या बोले पीएम मोदी? जिसे सुनकर हंसी कंट्रोल नहीं कर सके फ्रांस के राष्ट्रपति

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:53 PM (IST)

    PM Modi and Emmanuel Macron Meet प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कनाडा दौरे के दौरान जी-7 शिखर सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दोनों नेता हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरों के अनुसार पीएम मोदी ने मैक्रों से कहा कि वे आजकल ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं जिस पर मैक्रों खूब हंसे।

    Hero Image
    पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं। जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इसी बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दोनों जोर से हंसते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वीडियो देखने के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के कानों में ऐसा क्या कहा, जिसके बाद दोनों की हंसी नहीं रुक पाई?

    यह भी पढ़ें- 'भारत-इटली की दोस्ती गहरी...', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?

    पीएम मोदी ने मैक्रों से क्या कहा?

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी ने इमैनुएल मैक्रों की चुटकी ली। उन्होंने कहा मैक्रों से कहा, "आजकल आप ट्वीटर (X) पर भी एक्टिव हैं।" यही सुनते मैक्रों जोर से हंस पड़े।

    पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों गले मिले

    जी-7 सम्मेलन में इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। इस दौरान इमैनुएल मैक्रों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी हाथ मिलाया।

    पीएम मोदी और मैक्रों की बातचीत

    जी-7 सम्मेलन के दौरान इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी एक-साथ बैठकर बातें करते भी नजर आए। राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी से पूछा, "आप कब आए?" इसपर पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया, "मैं पिछली रात को पहुंचा था और इससे पहले मैं साइप्रस की यात्रा पर भी गया था।"

    पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर

    पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ तस्वीर साझा की है। इस दौरान पीएम मोदी ने लिखा, "मेरे दोस्त इमैनुएल मैक्रों से मिलना हमेशा खुशनुमा रहा है। हमने कई मुद्दों पर बात की। भारत और फ्रांस दुनिया की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।"

    ट्रंप ने मैक्रों पर किया था ट्वीट

    बता दें कि बीते दिन जी-7 सम्मेलन में पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीच में ही वाशिंगटन डीसी वापस चले गए। ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ट्रंप को ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर करवाना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए राष्ट्रपति मैक्रों पर तीखी टिप्पणी की थी।

    यह भी पढ़ें- 'कुछ बहुत बड़ा होने वाला है...', ट्रंप ने बताया G-7 समिट छोड़ने का कारण; कहा- हमेशा गलत बोलते हैं मैक्रों