Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत-इटली की दोस्ती गहरी...', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:58 AM (IST)

    PM Modi and Giorgia Meloni Meet at G7 Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात हुई। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए भारत और इटली की दोस्ती को गहरा बताया। पीएम मोदी ने भी इस पर सहमति जताई है।

    Hero Image
    इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कई बड़े देशों की उच्च हस्तियां सम्मेलन में मौजूद रहीं। ऐसे में पीएम मोदी की मुलाकात ज्यादातर देशों के नुमाइंदों से हुई, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नाम भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी और मेलोनी का जब जी-7 समिट में आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए कुछ देर की बातचीत की।

    मेलोनी ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर

    इस मुलाकात के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "इटली और भारत एक गहरी दोस्ती से जुड़े हैं।"

    पीएम मोदी ने दी भी प्रतिक्रिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेलोनी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं पीएम जॉर्जिया मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती और भी मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को फायदा होगा।"

    जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात कुछ ही देर के लिए हुई। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

    COP 28 में हुई थी मुलाकात

    बता दें कि दोनों वैश्विक नेताओं की दोस्ती अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इससे पहले दुबई में COP28 समिट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। तब जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, "COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi"

    जी-20 में भी मिले थे दोनों नेता

    इसी तरह जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई थी। कई इंटरनेट यूजर्स बॉलीवुड गानों के साथ दोनों की वीडियो पोस्ट कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- G7 समिट में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी, तस्वीरों में दिखा भारत का डिप्लोमैटिक दम