'भारत-इटली की दोस्ती गहरी...', पीएम मोदी से मुलाकात के बाद और क्या बोलीं मेलोनी?
PM Modi and Giorgia Meloni Meet at G7 Summit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात हुई। मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए भारत और इटली की दोस्ती को गहरा बताया। पीएम मोदी ने भी इस पर सहमति जताई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान कई बड़े देशों की उच्च हस्तियां सम्मेलन में मौजूद रहीं। ऐसे में पीएम मोदी की मुलाकात ज्यादातर देशों के नुमाइंदों से हुई, जिनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का नाम भी शामिल है।
पीएम मोदी और मेलोनी का जब जी-7 समिट में आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए कुछ देर की बातचीत की।
मेलोनी ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर
इस मुलाकात के बाद जॉर्जिया मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "इटली और भारत एक गहरी दोस्ती से जुड़े हैं।"
पीएम मोदी ने दी भी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेलोनी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं पीएम जॉर्जिया मेलोनी। भारत और इटली की दोस्ती और भी मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को फायदा होगा।"
Fully agree with you, PM Giorgia Meloni. India’s friendship with Italy will continue to get stronger, greatly benefitting our people!@GiorgiaMeloni https://t.co/LaYIIZn8Ry
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात कुछ ही देर के लिए हुई। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi met Italian Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the 51st G7 Summit in Kananaskis, Canada.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/Z6dYAvORPJ
— ANI (@ANI) June 17, 2025
COP 28 में हुई थी मुलाकात
बता दें कि दोनों वैश्विक नेताओं की दोस्ती अक्सर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इससे पहले दुबई में COP28 समिट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। तब जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, "COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi"
Try not to focus on Modi and Meloni. #G7Summit pic.twitter.com/gDIhBm9X89
— Shilpa (@shilpa_cn) June 17, 2025
जी-20 में भी मिले थे दोनों नेता
इसी तरह जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई थी। कई इंटरनेट यूजर्स बॉलीवुड गानों के साथ दोनों की वीडियो पोस्ट कर रहे थे।
Glad to have met Prime Minister Giorgia Meloni on the sidelines of the Rio de Janeiro G20 Summit. Our talks centred around deepening ties in defence, security, trade and technology. We also talked about how to boost cooperation in culture, education and other such areas.… pic.twitter.com/BOUbBMeEov
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
यह भी पढ़ें- G7 समिट में दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी, तस्वीरों में दिखा भारत का डिप्लोमैटिक दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।