Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखियों से भरी कलाई, बच्चों संग मस्ती... तस्वीरों में देखें पीएम मोदी ने कैसे मनाया रक्षाबंधन का पर्व

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 01:12 PM (IST)

    PM Modi Celebrates Raksha Bandhan 2025 आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी बच्चियों के साथ खेलते दिखे। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। रक्षाबंधन पर पीएम मोदी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं।

    Hero Image
    राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी। फोटो- एएनआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच नई दिल्ली के सात लोक कल्याण मार्ग से भी दिल को खुश करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जी हां, प्रधानमंत्री आवास में कई स्कूली बच्चियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी भी बच्चियों के साथ खेलते दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं।

    रक्षाबंधन के अवसर पर पीएम आवास में नन्हीं परियों की भीड़ देखी जा सकती है। इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने न सिर्फ बच्चियों से राखी बंधवाई बल्कि उनके साथ खूब मस्ती भी की। बच्चों के चेहरे की हंसी बता रही है कि पीएम मोदी की कंपनी उन्हें भी काफी पसंद आई।

    पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों ने किया पोस्ट

    बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह ही रक्षाबंधन की बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।" इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी राखी की शुभकामनाएं दी थी।

    CM योगी ने दी बधाई

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।"

    यह भी पढ़ें- 'हमने पाकिस्तान के छह जेट मार गिराए', ऑपरेशन सिंदूर पर IAF चीफ बोले- S400 गेमचेंजर साबित हुआ