Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी देश के किसानों को देंगे बड़ी सौगात, 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' की करेंगे शुभारंभ

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 05:55 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि क्षेत्र के लिए 35,440 करोड़ रुपये की दो बड़ी योजनाएं शुरू करेंगे, जिनमें 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' शामिल है। इस योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना है। इसके अतिरिक्त, वे 11,440 करोड़ रुपये के व्यय के साथ दलहन में 'आत्मनिर्भरता मिशन' भी शुरू करेंगे, जिसका लक्ष्य दालों की उत्पादकता में सुधार करना है।

    Hero Image

    पीएम मोदी दलहन में 'आत्मनिर्भरता मिशन' करेंगे शुरू (फाइल)


    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को कृषि क्षेत्र के लिए 35,440 रुपये के व्यय वाली 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' समेत दो बड़ी योजनाएं शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआइ) के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को बताता है। पीएम धन धान्य कृषि योजना का परिव्यय 24,000 करोड़ रुपये है।

    कृषि उत्पादकता को बढ़ाना है उद्देश्य

    इसका उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना, पंचायत और प्रखंड स्तर पर फसल कटाई बाद के भंडारण को बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और 100 चयनित जिलों में दीर्घकालिक और अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाना है।

    पीएम मोदी दलहन में 'आत्मनिर्भरता मिशन' करेंगे शुरू

    बयान में कहा गया है कि मोदी 11,440 करोड़ रुपये के व्यय के साथ दलहन में 'आत्मनिर्भरता मिशन' भी शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य दालों की उत्पादकता के स्तर में सुधार करना, दालों की खेती के रकबे का विस्तार करना, मूल्य श्रृंखला- खरीद, भंडारण, प्रसंस्करण को मजबूत करना और घाटे में कमी को सुनिश्चित करना है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)