Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे चीन, राष्ट्रपति पुतिन और चिनफिंग से मुलाकात संभव

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    पीएम मोदी चीन की यात्रा पर जाएंगे। चीन में एससीओ की बैठक है जिसमें हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। चीन के साथ पीएम मोदी के जापान जाने की भी संभावना है। पीएम मोदी वर्ष 2018 के बाद पहली बार चीन जाएंगे। वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद भारत व चीन के रिश्ते काफी खराब हो गये थे।

    Hero Image
    पीएम मोदी SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे चीन (फाइल फोटो)

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत में चीन की यात्रा पर जाएंगे। चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक है जिसमें हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। चीन के साथ पीएम मोदी के जापान जाने की भी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात वर्षों बाद चीन की यात्रा पर होंगे भारतीय प्रधानमंत्री

    पीएम मोदी वर्ष 2018 के बाद पहली बार चीन जाएंगे। वर्ष 2020 में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद भारत व चीन के रिश्ते काफी खराब हो गये थे। पिछले वर्ष कजान (रूस) में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई मुलाकात के बाद रिश्तों में सुधार आ रहा है।

    पीएम मोदी की आगामी चीन यात्रा का महत्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत के खिलाफ लगातार दिए जा रहे बयानों और भारतीय आयात पर शुल्क बढ़ाने की वजह से भी बढ़ गया है। भारत सरकार की तरफ से जल्द ही पीएम मोदी की इस आगामी यात्रा की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

    पुतिन से मिलेंगे पीएम मोदी

    विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारियों ने हाल ही में चीन व जापान दोनों की यात्रा की है। एससीओ की बैठक में पीएम मोदी की राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना है। इसके अलावा पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात संभव है।

    दोबारा सत्ता में आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सबसे ज्यादा इन तीनों देशों (चीन, रूस और भारत) को ही निशाने पर लिया है। पिछले एक हफ्ते से वह लगातार रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में भारत, चीन व रूस के शीर्ष नेता जब चीन में एक मंच पर उपस्थित होंगे तो वहां पूरी दुनिया की नजर होगी।

     पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी इसमें हिस्सा लेने आएंगे

    यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या एससीओ सम्मेलन के साइड में रूस, भारत व चीन (आरआइसी) के नेताओं की एक संयुक्त बैठक भी होगी या नहीं?

    रूस की तरफ से इस बात की कोशिश की जा रही है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस बारे में बयान भी दिया था। हालांकि भारत की तरफ से इस पर सधी प्रतिक्रिया जताते हुए बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी इसमें हिस्सा लेने आएंगे।

    भारत और पाकिस्तान के पीएम एक मंच पर

    पहलगाम आतंकी हमले तथा ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के पीएम किसी वैश्विक सम्मेलन का मंच साझा करेंगे। वैसे मोदी और शाहबाज के बीच मौजूदा हालत में किसी तरह का संवाद होने की फिलहाल गुंजाइश नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner