ट्रंप के टैरिफ को ठेंगा! पीएम मोदी इसी महीने करेंगे चीन और जापान का दौरा, शेड्यूल जारी
पीएम नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जापान और चीन की यात्रा पर जाएंगे। जापान में वह भारत-जापान वार्षिक बैठक में भाग लेंगे जहाँ रक्षा सुरक्षा कारोबार और प्रौद्योगिकी पर चर्चा होगी। इसके बाद चीन में पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी अगले हफ्ते जापान व चीन की यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी पहले 29-30 अगस्त, 2025 को जापान जाएंगे और इसके बाद 31 अगस्त से एक सितंबर, 2025 तक चीन जाएंगे।
चीन में पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे और साथ ही वहां कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम शिगेरू इशीबा के आमंत्रण पर पीएम मोदी जापान जाएंगे, जो उनकी आठवीं जापान यात्रा होगी।
पीएम मोदी और पीएम इशीबा की अगुवाई में भारत-जापान सालाना बैठक का आयोजन होगा जिसमे द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा होगी और आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी। यह पीएम इशीबा के साथ पीएम मोदी की पहली सालाना बैठक होगी।
जापान के साथ क्या-क्या होगी बात?
जापान व भारत की सालान बैठक में रक्षा व सुरक्षा, कारोबार व इकोनमी, प्रौद्योगिकी व अन्वेषण सहयोग पर बात होगी और साथ ही क्षेत्रीय व वैश्विक हालात पर भी चर्चा होगी। जानकारों ने बताया है कि जापान की तरफ से इस बैठक में भारत में नये निवेश की घोषणा की जाएगी।
तीन वर्ष पहले इस तरह की सालाना बैठक में जापान ने भारत में पांच वर्षों में जितना निवेश करने का वादा किया था, उसे अभी ही पूरा कर लिया गया है।जापान के बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग के आमंत्रण पर पीएम मोदी चीन जाएंगे।
साल साल के बाद चीन जाएंगे पीएम मोदी
यह पीएम मोदी की सात वर्षों बाद चीन यात्रा होगी। दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात के दौरान कहा था कि वह अपनी चीन यात्रा को लेकर उत्सुक हैं।
पीएम मोदी और चिनफिंग की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर
चीन के राजदूत शु फीहोंग ने एक दिन पहले कहा है कि चीन व भारत के अधिकारी मोदी की यात्रा को सफल बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मोदी और शिनफिंग के बीच मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।