PM Modi Live: पीएम मोदी ने बायो इथेनॉल प्लांट का किया उद्घाटन, लोगों से की स्वदेशी अपनाने की अपील की
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। इस कड़ी में शनिवार को मणिपुर और मिजोरम पहुंचे। जहां पर उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। आज इस दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी असम के दौरे पर हैं। आज असम में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी बंगाल रवाना होंगे, जहां पर उनको कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।

मुख्य बातें
PM Modi Assam Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम में आज 19000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने मिजोरम और मणिपुर का दौरा किया था। जहां पर उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मणिपुर के बाद पीएम मोदी असम पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लिया और भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां जानिए...
पीएम मोदी ने किया बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन

असम के गोलाघाट के नुमालीगढ़ में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
असम के दरांग में पीएम मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और जीएनएम स्कूल तथा बीएससी नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का निरीक्षण किया।
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खरीदें स्वेदेशी

असम के दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तु उपयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वेदेशी का मतलब है, चाहें किसी भी देश की कंपनी हो, चाहे उस सामान पर किसी का भी नाम लिखा हो, लेकिन हम उसी वस्तु का इस्तेमाल करें, जो भारत में बना हो। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें।
नवरात्र के पहले दिन से जीएसटी की दरें होंगी कम
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से 9 दिन बाद यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें काफी कम हो जाएंगी। जिससे प्रतिदिन की आवश्यकता की चीजें सस्ती हो जाएंगी।
140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है: PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यही मेरा रिमोट कंट्रोल है। मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है।
कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
दरांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पहले ही भारत रत्न सुधाकंठा भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मना चुके हैं। कल मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बहुत बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, और इसे देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। जिस दिन भारत सरकार ने इस देश के महान सपूत, असम के गौरव, भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं। 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा, वो उत्तर पूर्व के लोगों के घाव आज भी नहीं भरे हैं।
मैं भगवान शिव का भक्त हूं
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा रिमोट कंट्रोल 140 करोड़ लोगों के हाथ में है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई मुझे कितनी भी गाली दे, मैं शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल जाता हूं।
पीएम ने गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
पीएम मोदी ने असम में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड प्रोजेक्ट, दरांग मेडिकल कॉलेज समेत कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा।
#WATCH | Assam: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of the Guwahati Ring Road Project.
— ANI (@ANI) September 14, 2025
PM Modi will shortly inaugurate and lay the foundation stone of major infrastructure and industrial development projects worth over Rs 18,530 crore in Assam.
(Source:… pic.twitter.com/NjBSgIwYBz
असम के सीएम में शेयर किया वीडियो
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडिया साझा किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि कल पीएम मोदी ने भारत की एकता को आगे बढ़ाने में डॉ. भूपेन हज़ारिका की भूमिका को, विशेष रूप से असम के इतिहास के सबसे कठिन दौर में, बहुत ही प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया।
सीएम सरमा ने किया ट्वीट
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक पोस्ट में पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है।
Today is a momentous occasion for Assam. In a short while from now, Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji will dedicate projects worth ₹18,530 cr.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2025
These works include new roads, bridges, medical college and a major clean energy initiative. #ModiInAssam pic.twitter.com/9KXvKlUjor
बायो एथेनॉल प्लांट का भी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी गोलाघाट मे नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।
असम को मिलेगी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे के दूसरे दिन विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। बता दें कि आज प्रधानमंत्री 18 हजार पांच सौ तीस करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्याल करेंगे। पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम दरांग में होगा।
मणिपुर के लिए विशेष पैकेज का एलान
मोदी ने कहा कि मणिपुर में शांति आए स्थिरता आए, यहां के लोगों के हित सुरक्षित रहें, जो कैंपो में रहने को मजबूर हैं, उनका जीवन फिर पटरी पर आए, इसके लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। सरकार द्वारा विस्थापितों के लिए 7 हजार नए घर स्वीकृत किए गए हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने मणिपुर के लिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी घोषित किया है।
मणिपुर को सौगात
आज मणिपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। ये प्रोजेक्ट आप सभी लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ाएंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और मणिपुर के युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे।
इंफाल में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री इंफाल में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा रत्न है। इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है।
'मणिपुर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया गया जोर'
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर एक सीमावर्ती राज्य है और यहां कनेक्टिविटी हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है। अच्छी सड़कों की कमी के कारण आपको जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, मैं उन्हें अच्छी तरह समझता हूँ। इसीलिए, 2014 से, मैंने मणिपुर की कनेक्टिविटी को लगातार बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया है और इसके लिए भारत सरकार ने दो स्तरों पर काम किया है। पहला, हमने मणिपुर में सड़क और रेलवे पर बजट बढ़ाया। दूसरा, हमने गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयास किए... पिछले कुछ वर्षों में, मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए गए। नए राजमार्गों के निर्माण पर 8,700 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर खरगे ने साधा निशाना
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आप (पीएम मोदी) अपने लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। यह उन लोगों के ज़ख्मों पर एक क्रूर प्रहार है जो अभी भी बुनियादी संवैधानिक ज़िम्मेदारियों से आपके त्याग के कारण पीड़ित हैं!
.@narendramodi ji
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 13, 2025
Your 3-hour PIT STOP in Manipur is not compassion — it’s farce, tokenism, and a grave insult to a wounded people.
Your so-called ROADSHOW in Imphal and Churachandpur today, is nothing but a cowardly escape from hearing the cries of people in relief camps!…
मणिपुर में हिंसा पीड़ितों से मिले पीएम मोदी
मणिपुर पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज चूड़चंदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना; 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएँ; मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं।
#WATCH | Manipur: PM Modi being welcomed in Churachandpur as he arrives in the city.
— ANI (@ANI) September 13, 2025
PM will lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 7,300 crore at Churachandpur today. The projects include Manipur Urban Roads, drainage and asset management… pic.twitter.com/i3uOB9dbCW
पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना
पीएम मोदी के इस मणिपुर दौरे के कांग्रेस ने दिखावटी करार दिया है। कांग्रेस ने इस दौरे को राज्य के लोगों का घोर अपमान भी बताया है।
मणिपुर में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
प्रधानमंत्री चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोगों में उत्साह है। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एक कलाकार ने कहा कि हम अपना पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने आए हैं। हम बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी भविष्य में भी राज्य में और विकास लाएंगे।
पूर्वोत्तर में खुला निवेश का रास्ता: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कि चाहे देश में हो या विदेश में, पूर्वोत्तर की खूबसूरत संस्कृति के राजदूत की भूमिका निभाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। पूर्वोत्तर की क्षमता को प्रदर्शित करने वाले मंचों को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट शिखर सम्मेलन में, मैं निवेशकों को पूर्वोत्तर की क्षमता का दोहन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। यह शिखर सम्मेलन बड़े पैमाने पर निवेश और परियोजनाओं के लिए रास्ता खोल रहा है। जब मैं वोकल फॉर लोकल की बात करता हूं, तो इससे पूर्वोत्तर के कारीगरों और किसानों को भी बहुत लाभ होता है। मिजोरम के बांस के उत्पाद, जैविक अदरक, हल्दी और केले प्रसिद्ध हैं। हम जीवन को सुगम बनाने और व्यापार को सुगम बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं। हाल ही में, अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की गई है। इसका मतलब है कि कई उत्पादों पर कर कम होंगे, जिससे परिवारों का जीवन आसान होगा।
'11 साल से पूर्वोत्तर के विकास के लिए कर रहे काम': मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से हम पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। यह क्षेत्र भारत का विकास इंजन बन रहा है। पिछले कुछ वर्षों में, पूर्वोत्तर के कई राज्य भारत के रेल मानचित्र पर आ गए हैं। पहली बार, ग्रामीण सड़कें और राजमार्ग, मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्शन, बिजली, नल का पानी और एलपीजी कनेक्शन, भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिजोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा। जल्द ही यहां हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इससे मिजोरम के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी। हमारी एक्ट ईस्ट नीति और उभरते पूर्वोत्तर आर्थिक गलियारे, दोनों में मिजोरम की प्रमुख भूमिका है। कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना और सैरांग-ह्मांगबुचुआ रेलवे लाइन के साथ, मिजोरम दक्षिण पूर्व एशिया के माध्यम से बंगाल की खाड़ी से भी जुड़ जाएगा। इससे पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा मिजोरम: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिज़ोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं। त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिजोरम समाज के केंद्र में हैं। आज, मिजोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
#WATCH | Mizoram: Prime Minister Narendra Modi says, "Whether it is the freedom movement or nation building, the people of Mizoram have always come forward to contribute... Sacrifice and service, courage and compassion, these values are at the centre of Mizo society. Today,… pic.twitter.com/0gm3wAIkuj
— ANI (@ANI) September 13, 2025
दिल्ली से पहली बार सीधे जुड़ा मिजोरम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं।
मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे। खराब मौसम के कारण वह सभास्थल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने ऑनलाइन ही मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया।