पुतिन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने की जेलेंस्की से बात, शांति बहाली पर दिया जोर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और स्थिरता स्थापित करना है। जेलेंस्की द्वारा शुरू की गई फोन पर बातचीत में मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन का राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात हुई। बातचीत के दौरान भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा दिया।
पीएम मोदी सोशल मीडिया 'एक्स' पर बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन पर बात करने के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।
शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़
पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को बताया कि भारत यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है। उन्होंने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ और निरंतर रुख की पुष्टि की।
पुतिन से मुलाकात से पहले जेलेंस्की से बात
यह बातचीत चीन के इस शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी की बैठक से दो दिन पहले हुई।
भारत शांति के लिए हर संभव सहयोग करेगा
बातचीत के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। एक बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के लिए भारत के दृढ़ और सुसंगत रुख की पुष्टि की। साथ ही पीएम मोदी ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति पर चर्चा
बयान में आगे कहा गया है, "नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।"
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 'रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में मदद करेगा भारत', राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी के योगदान पर जताया भरोसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।