Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाजी है', प्रियंका गांधी के 'नरसंहार' वाले बयान पर इजरायल का पलटवार

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इजरायल पर फलस्तीन में नरसंहार का आरोप लगाया जिस पर इजरायल के राजदूत ने पलटवार किया। प्रियंका गांधी ने भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। जयराम रमेश ने इजरायली राजदूत की भाषा की निंदा की और मोदी सरकार पर नैतिक कायरता का आरोप लगाया।

    Hero Image
    इजरायल ने किया प्रियंका गांधी पर पलटवार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इजरायल पर फलस्तीन में नरसंहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप बैठी है, जबकि इजरायल, फलस्तीन के लोगों पर तबाही मचा रहा है। इस पर पलटवार करते हुए भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने कहा कि 'शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाजी है। इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मारा है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रियंका के आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें हमास के दावों पर विश्वास न करने की सलाह दी। उधर, कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, ''इजरायल की ओर से जारी नरसंहार पर सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से व्यक्त की गई पीड़ा और व्यथा के जवाब में भारत में इजरायली राजदूत की ओर से इस्तेमाल किए गए शब्दों की कांग्रेस निंदा करती है। पिछले 18-20 महीनों से इजरायल की ओर से मचाई जा रही तबाही पर बोलने में मोदी सरकार ने घोर नैतिक कायरता दिखाई है। सरकार से राजदूत की प्रतिक्रिया पर आपत्ति जताने की उम्मीद करना बेमानी है।''

    क्या कहा था प्रियंका गांधी ने?

    प्रियंका ने ट्वीट किया था, ''इजरायल नरसंहार कर रहा है। उसने 60,000 से ज्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे थे। उसने सैकड़ों लोगों को भूख से मार डाला है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं और लाखों लोगों को भूखा मरने का खतरा है।''

    उन्होंने वैश्विक चुप्पी की निंदा करते हुए कहा, ''चुप्पी और निष्क्रियता से इन अपराधों को बढ़ावा देना अपने आप में एक अपराध है।'' उन्होंने भारत सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ''यह शर्मनाक है कि भारत सरकार इजरायल की ओर से फलस्तीन के लोगों पर इस तबाही को ढाए जाने के दौरान चुप बैठी है।''

    एक अन्य पोस्ट में प्रियंका ने कहा कि अल जजीरा के पांच पत्रकारों की ''नृशंस हत्या'' फलस्तीनी धरती पर किया गया एक और जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि सच्चाई के लिए खड़े होने का साहस रखने वालों का अदम्य साहस इजरायल की हिंसा और नफरत से कभी नहीं टूटेगा। ''एक ऐसी दुनिया में जहां ज्यादातर मीडिया सत्ता और व्यापार का गुलाम है, इन बहादुर आत्माओं ने हमें याद दिलाया कि सच्ची पत्रकारिता क्या होती है।''

    इजरायल के राजदूत ने क्या कहा?

    प्रियंका की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अजार ने कहा, ''शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाजी है। इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया। नागरिकों के बीच छिपने की हमास के आतंकियों की घिनौनी चाल, पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी और राकेट हमलों के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है।''

    अजार ने इजरायल द्वारा मानवीय मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला और कहा, ''इजरायल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया, जबकि हमास उसे हथियाने की कोशिश कर रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है।''

    ये भी पढ़ें: हमास पर हमले में मारे गए अल जजीरा के 4 पत्रकार, इजरायल ने किया था निशाना बनाकर अटैक; कतर बोला- कल्पना से परे है