Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये बेजुबान जीव कोई समस्या नहीं...', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी का रिएक्शन

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आए फैसले पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली-एनसीआर से कुत्तों को हटाने के विषय पर राहुल गांधी ने कहा कि बेजुबान जानवर कभी समस्या नहीं बन सकते। राहुल गांधी का यह बयान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आया है जिसमें आवारा कुत्तों के प्रबंधन पर निर्देश दिए गए थे।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आवारा कुत्तों पर रिएक्शन। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुनाया था, जिसपर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली एनसीआर से सभी कुत्तों को हटाने पर राहुल गांधी का कहना है कि बेजुबान जानवर कभी कोई समस्या नहीं हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पीछे ले जाने वाला कदम है।

    राहुल गांधी ने क्या कहा?

    राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "दिल्ली एनसीआर से सारे आवारा कुत्ते हटाने का आदेश मानव और विज्ञान को कई दशकों पीछे ले जाएगा। यह बेजुबान आत्माएं कभी समस्या नहीं हो सकते, जिन्हें मिटाया जा सके। बिना किसी ज्यादती के आवारा कुत्तों को पनाह देने, वैक्सीनेशन करवाने और कम्युनिटी केयर की मदद से गलियों को सुरक्षित रखा जा सकता है।"

    राहुल गांधी ने आगे कहा-

    आवारा कुत्तों को पूरी तरह से हटाना एक क्रूर कदम है, जो किसी भी रूप में दूरदर्शी नहीं है। हमें सार्वजनिक सुरक्षा और जानवरों के कल्याण को एक-साथ लेकर चलना होगा।

    सुप्रीम कोर्ट का आदेश

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया था कि 8 महीने के भीतर दिल्ली एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाया जाए। इसे लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है, तो कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों पर 'सुप्रीम' आदेश से टेंशन में MCD, कैसे खर्च करेगा करोड़ों रुपये? रिपोर्ट में समझिए सबकुछ