Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: राहुल गांधी ने 'मृत' वोटरों के साथ ली चाय की चुस्की, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 10:30 PM (IST)

    राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची से लाखों लोगों को बाहर करने के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने राघोपुर विधानसभा के सात जीवित मतदाताओं के साथ चाय पी जिन्हें मतदाता सूची में मृत घोषित किया गया था। राहुल गांधी ने इस अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने जीवित लोगों को ड्राफ्ट सूची में मृत दिखाने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा।(फोटो: राहुल गांधी)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण में लाखों लोगों को बाहर किए जाने के खिलाफ अपनी वोट अधिकार यात्रा शुरू करने से पहले ही राहुल गांधी ने जीवित लोगों को ड्राफ्ट सूची में मृत दिखाने को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य की एक विधानसभा सीट के उन सात मतदाताओं जिन्हें चुनाव आयोग की ड्राफ्ट सूची में मृत करार दिया गया है उनके साथ बुधवार को चाय की चुस्की लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीवन में बहुत दिलचस्प अनुभव हुए हैं, लेकिन कभी ''मृत लोगों'' के साथ चाय पीने का मौका नहीं मिला था।

    राहुल गांधी ने 'मृत मतदाताओं' के साथ पी चाय

    इस अनोखे अनुभव के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद। राहुल गांधी ने बिहार के राघोपुर विधानसभा के सात जीवित मतदाताओं जिन्हें चुनाव आयोग के एसआईआर में ''मृत'' बताया गया है उनके साथ बुधवार को चाय की चुस्की पर चर्चा का वीडियो एक्स पर साझा भी किया।

    राम इकबाल राय, हरेंद्र राय, लालमुनि देवी, बचिया देवी, लालवती देवी, पूनम कुमारी और मुन्ना कुमार जिन्हें एसआईआर ड्राफ्ट मतदाता सूची में मृत दिखाया गया है को लेकर दिल्ली लेकर आए राजद सांसद सुधाकर ¨सह इन्हें राहुल गांधी के घर लेकर पहुंचे।

    वैसे चुनाव आयोग ने उन लोगों की सूची सार्वजनिक रूप से प्रकाशित नहीं की है जिन्हें उसने मृत, प्रवासी आदि घोषित किया है।

    जैसा कि राजद नेता ने राहुल गांधी को बताया कि जमीनी स्तर पर हमारी टीमें इन लोगों की पहचान केवल इसलिए कर पाईं क्योंकि वे अनौपचारिक रूप से 2-3 मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग की आंतरिक जानकारी प्राप्त करने में कामयाब रहीं। उनके अनुसार यह कोई लिपिकीय त्रुटि नहीं बल्कि स्पष्ट रूप से राजनीतिक मताधिकार से वंचित करने का मामला है।

    यह भी पढ़ें- 'SIR विवाद विश्वास की कमी का मामला', वोटर लिस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; चुनाव आयोग के अधिकारों को रखा बरकरार

    comedy show banner