सोनम रघुवंशी का होगा NARCO Test? राजा रघुवंशी के भाई ने कहा- 'मर्डर का मोटिव तो...'
राजा रघुवंशी की हत्या सोनम और तीन लोगों ने उस समय की थी जब वे हनीमून के लिए मेघालय गए हुए थे। जब उनके परिवार के सदस्य उनसे संपर्क नहीं कर पाए तो उन्हें लापता मान लिया गया। इसके बाद राजा का शव 2 जून को मेघालय में एक घाटी में मिला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को काफी समय बीत चुका है लेकिन अभी तक हत्या का मोटिव सामने नहीं आया है। ऐसा दावा राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने किया है। उनका कहना है कि इसके लिए वो हाई कोर्ट में अपील करेंगे कि मामले की नार्को जांच की जाए।
उन्होंने कहा, "अभी तक हत्या के मोटिव का पता नहीं चला है। राजा को मारा क्यों गया? इसके लिए हाई कोर्ट में अपील करेंगे और नार्को जांच की मांग करेंगे। आज क्राइम ब्रांच में बुलाया गया था तो हमने जो रकम चढ़ाई थी, उसकी सभी फोटो दे दी हैं। ये सारी रकम सोनम यहां से लेकर गई थी। अभी तक कितनी रकम रिकवर हुई है, इसकी भी कई जानकारी हमारे पास नहीं है।"
रतलाम से बरामद हुए आभूषण
मेघालय में हनीमून के दौरान राजा और सोनम जो आभूषण लेकर गए थे, उसे पुलिस ने मध्य प्रधेश रतलाम से बरामद कर लिया है। इस मामले पर मेघालय पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) मध्य प्रदेश में काम कर रही है। एसआईटी ने इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के ससुराल वालों के घर से सोनम के लैपटॉप और पेन ड्राइव सहित आभूषण और अन्य सामान बरामद किया।
जेम्स ने विशाल चौहान को इंदौर में एक फ्लैट किराए पर दिया था, जिसने कथित तौर पर सोनम को उसके पति की हत्या में मदद की थी। राजा रघुवंशी की हत्या के बाद मेघालय से लौटने के बाद वो फ्लैट में रहने लगा था।
सबूतों से छेड़छाड़ के मामले गिरफ्तार हुआ जेम्स
जेम्स को पहले भी इस संदेह के चलते गिरफ्तार किया गया था कि उसने सबूतों से छेड़छाड़ करने और मामले से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री छिपाने की कोशिश की थी। फ्लैट के मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलवीर को भी सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एसआईटी अधिकारियों ने बताया कि हत्या मामले की मुख्य आरोपी सोनम, पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले, 26 मई से 8 जून के बीच इंदौर के उस फ्लैट में रुकी थी, जिसे जेम्स ने किराए पर दिलाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।