राजा रघुवंशी को मारने के बाद सोनम ने रचाई थी राज से शादी? दो मंगलसूत्र मिलने के बाद और उलझ गई हत्या की गुत्थी
इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। राजा के भाई के अनुसार सोनम ने राज कुशवाहा के साथ शादी कर ली होगी। मेघालय पुलिस को दो मंगलसूत्र मिले हैं जिनमें से एक सोनम और राजा की शादी का है जबकि दूसरा सोनम और कुशवाहा की शादी का हो सकता है। राजा 23 मई को लापता हो गया था।

पीटीआई, इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केश को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। राजा के बड़े भाई ने गुरुवार को कहा कि उनका मानना है कि सोनम ने वारदात को अंजाम देने के बाद राज कुशवाहा संग शादी रचा ली होगी।
मेघालय पुलिस को मिला दूसरा मंगलसूत्र
राजा के बड़े भाई विपिन ने संवाददाताओं से कहा, "हमें पता चला है कि मेघालय पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं। एक मंगलसूत्र परंपरा के अनुसार सोनम को उपहार में दिया गया था, जब उसने और राजा ने 11 मई को शादी की थी। दूसरा मंगलसूत्र सोनम और कुशवाहा की शादी से संबंधित हो सकता है। हो सकता है कि जब वह यहां छिपी हुई थी, तब उन्होंने शादी कर ली हो।"
बता दें कि राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गया था और उसका शव 2 जून को उत्तर पूर्वी राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके (जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है) में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था।
राजा के भाई ने सोनम के भाई गोविंद पर भी निशाना साधा। विपिन ने कहा कि गोविंद ने मीडिया से कहा कि वो अपनी बहन से मिलना चाहता है वह सोनम से मिल सकता है और उसे बचाने के लिए वकील भी नियुक्त कर सकता है। लेकिन अगर वह यह सब करना चाहता है, तो वह अपनी बहन की गिरफ्तारी के बाद हमारे घर क्यों आया और हमारे परिवार की भावनाओं से क्यों खेला? सोनम और उसके परिवार द्वारा हमें लगातार धोखा दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।