Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर दरगाह के पास बाढ़ में बहने लगा शख्स तो लोगों के बचाई जान, वीडियो वायरल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:55 PM (IST)

    Rajasthan Ajmer Floods अजमेर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह के पास जलभराव हो गया जहां एक श्रद्धालु को बचाया गया। गलियों में पानी भरने से वाहन और दुकानें बह गईं। मौसम विभाग ने अजमेर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पानी घुसने से मरीजों को परेशानी हुई।

    Hero Image
    राजस्थान के अजमेर का वायरल वीडियो। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, अजमेर (राजस्थान)। राजस्थान के अजमेर में मानसून पिछले कई दिनों से कहर बरसा रहा है। लगातार तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और झीलों में भयंकर बाढ़ आ गई है। इसी कड़ी में ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रलय का मंजर साफ देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी में बहसे शख्स को किया रेस्क्यू

    गलियों में बरसात का पानी सैलाब बनकर बह रहा है, जिसमें कई गाड़ियां और दुकानें भी बह गई हैं। हैरानी तो तब हुई जब एक श्रद्धालु का पैर अचानक फिसल गया और वो भी पानी में जा गिरा। पानी के तेज बहाव में बहते हुए शख्स को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। 

    यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: कांवड़ियों से बात करते हुए ऐसा क्या हुआ कि सड़क पर ही बैठ गए DM-SSP? लोग भी चौंक गए

    अना सागर झील से आई बाढ़

    अजमेर में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। ऐसे में अजमेर की मशहूर अनासागर झील में बाढ़ के हालात बन गए हैं। बाढ़ के पानी ने आधे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। झील का पानी अजमेर की गलियों में सैलाब बनकर बह रहा है, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।

    पानी में फंसी बच्चों से भरी स्कूल वैन

    मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुंभलगढ़ इलाके में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी बच्चों की जान बचा ली।

    अस्पताल में घुसा पानी

    बता दें कि राजस्थान के अजमेर में बारिश से हाहाकार मच गया है। बाढ़ का पानी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भी घुस गया, जिससे मरीजों की जान भी खतरे में आ गई थी। अजमेर नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वीराज सिंह ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। पृथ्वीराज सिंह के अनुसार,

    मौसम विभाग ने आज रेड अलर्ट जारी किया है। सभी लोगों घरों में रहें। कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। ऐसे में जलभराव वाली जगहों पर जाने से बचें।

    अजमेर में बाढ़ से बिगड़े हालात। फोटो- पीटीआई

    कोटा में खोले गए बैराज

    राजस्थान के पुष्कर में भी कई घर और दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गलियों में भारी मात्रा में पानी भर चुका है। कोटा में भी तेज बरसात के कारण बैराज खोल दिए गए हैं और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

    6 जिलों में रेड अलर्ट जारी

    मौसम विभाग ने अजमेर, बूंदी, कोटा, टोंक, पाली और भिलवाड़ा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, जयपुर, जोधपुर और सीकर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

    (एएनआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'CM ऑफिस को बम से उड़ा देंगे...', गुजरात में सचिवालय को भी मिला बॉम्ब थ्रेट