Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के जोधपुर में ATS और IB की बड़ी कार्रवाई, तीन संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 12:34 PM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर में एटीएस और आईबी ने संयुक्त अभियान में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन संदिग्धों पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध रखने और फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है। एटीएस ने जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें दो संदिग्ध जोधपुर में और एक जैसलमेर में पकड़ा गया।

    Hero Image

    राजस्थान के जोधपुर में ATS और IB की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में एटीएस और आईबी ने कई जगहों पर छापेमारी की। आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की संयुक्त कार्रवाई में तीन कथित आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए संदिग्धों पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ाव और फंडिंग नेटवर्क से संपर्क होने के संदेह हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि राजस्थान के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने शुक्रवार को कथित आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस दौरान दो संदिग्ध जोधपुर में और एक जैसलमेर में पकड़ा गया।

    अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी संगठनों से कथित संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए आज जोधपुर संभाग में कई जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी जारी है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)