राजस्थान में बारिश का कहर जारी, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने उदयपुर डोंगरपुर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जयपुर में बारिश के कारण एक जर्जर मकान गिरने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में शनिवार को फिर से जमकर बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया और लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया।
जयपुर में बारिश के बाद एक जर्जर मकान का हिस्सा गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। उदयपुर में हुई झमाझम बारिश से स्कूल की चारदीवारी गिर गई। खराब मौसम को देखते हुए अजमेर, उदयपुरराजसमंद, भीलवाड़ा और सलूम्बर में शनिवार को स्कूल बंद रहे।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक निम्न दाब प्रणाली बनी हुई है और 24 घंटों के भीतर इसके एक अवदाब में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से 6-7 सितंबर को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में भी मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
वहीं उदयपुर, डोंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई, जबकि बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, डूंगरपुर, अलवर, पाली और चित्तौड़गढ़ जिलों में भारी वर्षा हुई, जबकि कई अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
टोंक जिले में बीसलपुर बांध में पानी बढ़ने के कारण अधिकारियों को शनिवार सुबह दो अतिरिक्त गेट खोलने पड़े, जिससे कुल गेटों की संख्या आठ हो गई। राजसमंद के कुंभलगढ़ उपखंड में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-162 का एक हिस्सा बह गया, जिससे यातायात को डायवर्ट करना पड़ा।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बारिश से हाहाकार, बीसलपुर बांध के 2 और गेट खोले गए; हर सेकंड निकल रहा 1 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।