उप राष्ट्रपति धनखड़ को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आमंत्रण, बोले- परिवार के साथ जाऊंगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह यानी 22 जनवरी को हजारों की संख्या में अति विशिष्ट लोग शिरकत करने वाले हैं। इसके लिए राजनीति के अलावा बॉलीवुड साहित्य और खेल जगत के दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इस बीच गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार और नृपेंद्र मिश्रा ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया।

एएनआई, नई दिल्ली। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह यानी 22 जनवरी को हजारों की संख्या में अति विशिष्ट लोग शिरकत करने वाले हैं। इसके लिए राजनीति के अलावा बॉलीवुड, साहित्य और खेल जगत के दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
इस बीच गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने के लिए निमंत्रण दिया।
परिवार के साथ अयोध्या धाम जाऊंगा- धनखड़
आमंत्रण मिलने के बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, "मैं परिवार के साथ अयोध्या धाम आऊंगा और समय के बारे में बाद में बताउंगा।"
#WATCH | Delhi | Vishva Hindu Parishad (VHP) International Working President Alok Kumar and Ayodhya Ram Temple Construction Committee Chairman Nripendra Mishra extend invitation to the 'pranpratishtha' ceremony of Ayodhya Ram Temple to Vice President Jagdeep Dhankhar.
— ANI (@ANI) January 11, 2024
VP… pic.twitter.com/SU4ljT3tGe
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इस समारोह से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। सीपीएम, शिवसेना (यूबीट) समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।