Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्ध-प्रणाली पर राष्ट्रीय स्तर का रण संवाद आज, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी होंगे शामिल; महू को नो-फ्लाई जोन घोषित

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:16 AM (IST)

    भारतीय सेनाओं द्वारा युद्ध रणनीति में नवाचार पर राष्ट्रीय स्तर का रण संवाद 2025 आयोजित किया जा रहा है। थल सेना जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल होंगे। युद्धनीति और आधुनिक तकनीक के प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अगस्त को कार्यक्रम में भाग लेंगे।

    Hero Image
    आर्मी वॉर कॉलेज, डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर, महू मध्य प्रदेश में होगा आयोजन (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की तीनों सेनाओं द्वारा युद्ध पद्धति में नवाचार और रणनीतिक विमर्श को लेकर राष्ट्रीय स्तर का रण संवाद 2025 आयोजित किया जा रहा है। इस सेमिनार में थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संवाद में युद्ध, युद्धनीति और युद्ध पर आधुनिक तकनीक के प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसमें सेनाओं के अफसर बल्कि रक्षा उद्योग विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी विचार साझा करेंगे। यह आयोजन 26 और 27 अगस्त को आर्मी वॉर कॉलेज, डॉ. भीमराव अंबेडकर नगर, महू मध्य प्रदेश में होगा।

    27 अगस्त को आएंगे राजनाथ सिंह

    रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 27 की शाम को मध्यप्रदेश में आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

    आयोजन के दौरान 26 से 28 अगस्त तक महू को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है। महू और आसपास के इलाके में कोई ड्रोन भी नहीं उड़ा सकेंगे।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- दुश्मन भी खाएगा खौफ, भारत ने नई वायु रक्षा प्रणाली का किया सफल परीक्षण; राजनाथ सिंह ने बताई खासियत