Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI, न्यूक्लियर और एनर्जी... भारत-फ्रांस के बीच इनोवेशन का रोडमैप तैयार, पीएम मोदी के दौरे से क्या-क्या मिला?

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की फ्रांस यात्रा पर हैं। इस दौरान भारत-फ्रांस दोस्ती का नया एजेंडा भी दिखा। दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा और आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में आपसी सहयोग का रोडमैप तैयार किया है। पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में दस अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। फ्रांस से पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं।

    Hero Image
    भारत-फ्रांस के बीच इनोवेशन का रोडमैप तैयार। (फोटो- रॉयटर्स)

    जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। कूटनीति की दुनिया में कई विशेषज्ञ फ्रांस को भारत के नये रूसी मित्र के तौर पर चिह्नित करते हैं। यह बात पिछले 36 घंटों के दौरान फ्रांस की राजधानी पेरिस और ऐतिहासिक शहर मार्सेली में साबित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत व फ्रांस के रणनीतिक रिश्तों को नए आयाम देने वाला एजेंडा सेट किया है। दोनों देशों ने परमाणु ऊर्जा और आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्र में आपसी सहयोग का रोडमैप तैयार किया है जिसके तहत इन दोनों क्षेत्रों में डिजाइन से लेकर उनका उत्पादन करने का काम किया जाएगा।

    दोनों देशों के बीच हुए 10 समझौते

    इस संदर्भ में अलग-अलग क्षेत्रों में दस अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसमें परमाणु ऊर्जा बनाने वाले स्मार्ट मॉड्यूलर रिएक्टर्स और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर्स को साझा तौर पर विकसित किया जाएगा और इन्हें दूसरे देशों को बेचा जाएगा। हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग का विस्तार कर दिया है।

    भारत व फ्रांस साथ मिलकर इस क्षेत्र के दूसरे देशों को पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर एक दिन पहले पेरिस पहुंचे थे।

    पीएम मोदी ने AI एक्शन समिट में लिया हिस्सा

    पहले दिन उन्होंने एआई एक्शन समिट में हिस्सा लिया था। दूसरे दिन मोदी और मैक्रों एक ही विमान से पेरिस से मार्सेली शहर पहुंचे जो इनके बीच के समीकरण को दर्शाता है। मार्सेली में दोनों नेताओं ने भारत के नए कंसुलेट का उद्घाटन किया।

    इसके पहले दोनों नेताओं ने साथ-साथ इंडिया और फ्रांस के कारोबारियों से मुलाकात की थी और एआई एक्शन समिट की साथ मिल कर अध्यक्षता की थी।

    मोदी ने मैक्रों के साथ मजरगेज युद्ध स्मारक का दौरा किया जहां पहले व दूसरे विश्व युद्ध में मारे गये भारतीय मूल के सैनिकों को भारतीय पीएम ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मार्सेली में दोनों नेता वहां के बंदरगाह की यात्रा की।

    पीएम मोदी ने किया आईटीईआर का दौरा

    मार्सेली पोर्ट की अहमियत यह है कि इसकी भारत-मध्यपूर्व-यूरोप कारीडोर (आईएमईईसी) को भारतीय बाजार को यूरोपीय बाजार से जोड़ने में सबसे अहम भूमिका होगी। मोदी और मैक्रों ने एक साथ फिर कैडेर्शे स्थित अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपीरेंटल रिएक्टर (आईटीईआर) का दौरा किया।

    यह फ्यूजन इनर्जी प्रौद्योगिकी में दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण संस्थान है और पहली बार पीएम मोदी के तौर पर किसी देश के प्रमुख ने इसका दौरा किया है। भारत भी सात देशों के साथ आईटीईआर का सदस्य है और यहां करीब 200 भारतीय वैज्ञानिक व सहायक कार्यरत हैं।

    पीएम मोदी और मैक्रों के बीच क्या हुई बात?

    • मोदी और मैक्रों के बीच हुई वार्ता के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि इसमें रणनीतिक सहयोग के हर क्षेत्र जैसे परमाणु ऊर्जा, रक्षा और अंतरिक्ष को लेकर बात हुई है। भविष्य में प्रौद्योगिकी व अन्वेषण पर रिश्तों को लेकर खास तौर पर जोर दिया जाएगा।
    • एआई को लेकर अलग से एक घोषणा की गई है जिसमें कहा गया है कि कि सुरक्षित व विश्वसनीय एआई व्यवस्था को स्थापित करने और इसके लिए आम जनों के हितों के मुताबिक, मानवाधिकारों का आदर करने वाला और सार्वभौमिक तौर पर स्वतंत्रत एआइई को विकसित किया जाएगा।
    • उपयुक्त गुणों वाले एआई ढांचे की सोच से लेकर उसकी डिजाइन व विकास तक का काम दोनों देश साझा तौर पर करेंगे।
    • इस बारे में जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि दोनों देशों की तरफ से विकसित एआई किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगा, ना गलत सूचना का प्रसार करेगा और ना ही पक्षपातपूर्ण होगा। यह वैश्विक हितों के लिए काम करेगा और सभी की मदद करेगा।

    चीन और अमेरिका को संदेश

    इस संयुक्त घोषणा-पत्र को भारत व फ्रांस की तरफ से चीन और अमेरिका को संदेश देने की कोशिश है। जिस तरह से एआई में इन दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत हुई है उसमें भारत व फ्रांस के नेताओं ने आगे आ कर वैश्विक स्तर पर एआई के पारदर्शी इस्तेमाल व इस प्रौद्योगिकी का फायदा अमीर-गरीब सभी देशों को पहुंचाने की बात सामने रखने में अगुवाई प्रदान की है। अगला एआइ एक्शन सम्मेलन भारत में कराने पर बात हो रही है।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मार्सिले पहुंचते ही वीर सावरकर को क्यों किया याद? वजह है बेहद खास

    यह भी पढ़ें: PM Modi France Visit: 'इंडिया में निवेश करने का सही समय', सीईओ फोरम में PM मोदी ने समझाया क्यों अहम है भारत?