Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S Jaishankar China Visit: गलवान झड़प के बाद पहली बार चीन जाएंगे एस जयशंकर, आखिर क्या है वजह?

    विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar China Visit) इस सप्ताह चीन का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर 14-15 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए तियानजिन जाएंगे। इससे पहले वो बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

    By Digital Desk Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:51 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश मंत्री एस जयशंकर इस सप्ताह चीन का दौरा करेंगे। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar China Visit) इस सप्ताह चीन का दौरा करेंगे। हालांकि, किस दिन वो चीन के लिए रवाना होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि पांच साल के बाद पहली बार विदेश मंत्री चीन जाने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एससीओ की बैठक में होंगे शामिल

    विदेश मंत्री जयशंकर 14-15 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए तियानजिन जाएंगे। इससे पहले वो बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ये चर्चाएं निजी हैं।

    उन्होंने बताया कि मंत्रियों का शिखर सम्मेलन से अलग बैठक करना, दोनों पक्षों द्वारा तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने के प्रयासों को दर्शाता है।

    एससीओ में चीन, भारत, पाकिस्तान सहित 9 सदस्य देश शामिल हैं। पिछले महीने, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन का दौरा किया था।

    यह भी पढ़ें- 'चीन नहीं, तिब्बत बॉर्डर कहें'; CM प्रेमा खांडू के बाद भाजपा सांसद ने दिया ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब