Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र चुनाव के गलत डेटा मामले में संजय कुमार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक कार्यवाही पर लगाई रोक

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 10:05 PM (IST)

    चुनाव विश्लेषक संजय कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र चुनाव के मतदाताओं के गलत आंकड़े एक्स पर पोस्ट करने के मामले में उनके खिलाफ नासिक और नागपुर में दर्ज आपराधिक मामलों पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी किया है। संजय कुमार ने अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी।

    Hero Image
    महाराष्ट्र चुनाव के गलत डेटा मामले में संजय कुमार को राहत

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव विश्लेषक और सेंटर फार द स्टडी आफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव के मतदाताओं के गलत आंकड़े एक्स पर पोस्ट (ट्वीट) करने के मामले में संजय कुमार के खिलाफ नासिक और नागपुर में दर्ज आपराधिक मामलों में कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कोर्ट ने नासिक और नागपुर में दर्ज एफआइआर रद करने की मांग वाली संजय कुमार की याचिका पर महाराष्ट्र सरकार और मूल शिकायतकर्ताओं को नोटिस भी जारी किया है। ये आदेश प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई और एनवी अंजारिया की पीठ ने संजय कुमार की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किए।

    संजय कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत

    इससे पहले वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा और सुमीर सोढी ने संजय कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा व अन्य धाराओं में दर्ज आपराधिक मामलों का विरोध करते हुए कहा कि चुनाव में मतदाताओं के गलत आंकड़े ट्वीट करना उनकी गलती थी और गलती का पता चलते ही उन्होंने वो ट्वीट हटा लिए और गलती मानते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली थी इसके बावजूद उनके खिलाफ नासिक और नागपुर में एफआइआर दर्ज हुई है। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद याचिका पर नोटिस जारी करते हुए आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लेकर किया था गलत ट्वीट

    ये मामला संजय कुमार द्वारा गत 17 अगस्त को सोशल मीडिया साइट एक्स पर किये गए दो पोस्ट से संबंधित है जिनमें 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संबंध में महाराष्ट्र के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता आंकड़ों की तुलना की गई थी। कथित तौर पर इन पोस्टों में कुछ विसंगतियों का उल्लेख किया गया था।

    संजय कुमार ने गलती के लिए मांगी माफी

    संजय कुमार ने 18 अगस्त को अपने ये पोस्ट हटा लिए और 19 अगस्त को उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि 17 अगस्त की पोस्ट में कुछ गलतियां थीं। गौरतलब है कि विपक्षी नेताओं की ओर से देशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है और मतदाता सूची पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ऐसे में संजय कुमार की पोस्ट को भी इस अभियान का हिस्सा माना जा रहा था जो गलत जानकारी पर आधारित था।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आंकड़ों उल्टा पड़ा राहुल का दांव, CSDS ने मांगी माफी; BJP ने कांग्रेस को घेरा