Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की धरती पर 31 अगस्त को पावर शो... एक मंच पर जुटेंगे PM मोदी, पुतिन और चिनफिंग; अमेरिका को करारा जवाब

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत 20 देशों के दिग्गज जुटेंगे। शिखर सम्मेलन में SCO के सदस्य देश एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं जिसमें अमेरिका की टैरिफ नीति का जवाब दिया जा सकता है। चीन के राजदूत ने पीएम मोदी की यात्रा को SCO और भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण बताया है।

    Hero Image
    31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन में होगा SCO समिट का आयोजन। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने हाल के दिनों भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि अगर कोई देश रूस से तेल खरीदता है, तो उसको कड़े टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस समय पूरी दुनिया में टैरिफ युद्ध छेड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दुनिया के 20 देशों के दिग्गज एक मंच पर जुटेंगे। जिसमें पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लोदिमीर पुतिन इत्यादि शामिल हैं। चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान ये सभी एक साथ होंगे। इन दिग्गजों के एक साथ आने के बाद जाहिर है ट्रंप की नींद उड़ जाएगी।

    पीएम मोदी भी लेंगे SCO समिट में हिस्सा

    चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने बताया कि है कि एससीओ बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य देश के कई दिग्गज शामिल होंगे ये आयोजन चीन के तियानजिन शहर में होगा। बता दें कि दो दिवसीय इस समिट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और नौ अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे।

    संयुक्त घोषणा पत्र पर होगा हस्ताक्षर

    एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कर रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान एससीओ के सभी देश एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। वहीं, इसके अतिरिक्त सभी सदस्य देश एससीओ विकास रणनीतिक को मंजूरी देंगे, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस घोषणा पत्र में अमेरिका की टैरिफ नीति को करारा जवाब दिया जा सकता है।

    SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रमुख दिग्गजों की लिस्ट

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - भारत
    • राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन - रूस
    • राष्ट्रपति शी जिनपिंग - चीन
    • राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान - ईरान
    • उप प्रधानमंत्री इशाक डार- पाकिस्तान
    • राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन- तुर्की
    • प्रधान मंत्री अनवर इब्राहिम- मलेशिया
    • महासचिव एंटोनियो गुटेरेस- संयुक्त राष्ट्र

    पीएम मोदी की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण: चीन

    बता दें कि भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने गुरुवार को कहा कि इस महीने अंत में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी की चीन यात्रा शिखर सम्मेलन और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

    भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने कहा कि चीन पीएम मोदी की इस यात्रा को बेहद महत्व देता है। उन्होंने कहा कि पीएम की चीन यात्रा न केवल एससीओ बल्कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए भी एक बेहद महत्वपूर्ण घटना होने वाली है। चीन और भारत का एक कार्य समूह इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारी कर रहा है।

    अमेरिका को घेरने में लगा चीन

    गौरतलब है कि इस शिखर सम्मेलन के माध्यम से चीन अमेरिका को शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करेगा। इससे पहले चीन के सहायक विदेश मंत्री लियू बिन ने एससीओ की बैठक को एक खास देश के चरित्र से अलग करार दिया। उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिका को लेकर कहा कि कुछ देश अपने राष्ट्रीय हित को दूसरों के हित ऊपर रखना चाहते हैं।

    इससे साफ होता है कि उन्होंने अमेरिका की ओर इशारा किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ही दुनिया भर में टैरिफ युद्ध छेड़े हुए हैं। लियू ने दावा किया कि एससीओ की सिद्धांत एक की जीत में दूसरे की हार जैसी पुरानी अवधारणाओं से काफी अलग है। उन्होंने कहा कि समय के साथ यह संगठन और भी मजबूत हुआ है। (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहे 1971 के पाप, बांग्लादेश ने फिर की मांफी की मांग

    यह भी पढ़ें: तो क्या बढ़ जाएगा आईफोन का दाम? गूगल-अमेजन पर लगा डिजिटल टैक्स तो ट्रंप को लगी मिर्ची, इन देशों को दी धमकी

    comedy show banner
    comedy show banner