Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shashi Tharoor: 'मेलानिया ही बता पाएंगी कोई तरीका...', ट्रंप से जुड़े सवाल पर शशि थरूर ने कसा तंज

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:01 AM (IST)

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मजाकिया अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रंप से कैसे निपटा जाए यह तो केवल मेलानिया ट्रंप ही बता सकती हैं। थरूर ने ट्रंप की तुलना स्कूल के दबंग से करते हुए कहा कि भारत का आत्मसम्मान सौदेबाजी के लिए नहीं है। उन्होंने टैरिफ मसले पर एक-दो हफ्ते में समाधान निकलने की संभावना जताई है।

    Hero Image
    शशि थरूर का ट्रंप पर तंज, मेलानिया ही बता सकती हैं उनसे कैसे निपटा जाए। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज भरे लहजे में निशाना साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शशि थरूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटा जाए, यह तो केवल मेलानिया ट्रंप ही बता सकती हैं।

    थरूर ने बताया ट्रंप से निपटने का खास तरीका

    दरअसल, एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पूछा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटा जाए, तो उन्होंने एक मजाकिया और कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि मुझे नहीं लगता है कि किसी ने भी ऐसा राजनीतिक नेता देखा है। हमें मेलानिया ट्रंप से पूछना चाहिए कि वह डोनाल्ड ट्रंप से कैसे निपटती हैं।

    'भारत का आत्मसम्मान सौदेबाजी के लिए नहीं'

    इसके अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की तुलना स्कूल के दबंग से की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को गलत ही निशाना बनाया है। इतना ही नहीं उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत का आत्मसम्मान सौदेबाजी के लिए नहीं है।

    एक दो हफ्ते में समाधान निकलने की जताई संभावना

    इससे पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टैरिफ मसले पर एक से दो हफ्ते के भीतर समाधान निकलने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि जो कुछ चल रहा है, वह बेहद चिंतित करने वाला है। एक ऐसा देश जिससे हमारे नजदीकी रिश्ते थे और हम साथ काम करते थे। अगर उस देश ने व्यवहार में बदलाव किया है, तो निश्चित भारत को बहुत सी चीजें सोचनी पड़ेंगी।

    उन्होंने कहा कि शायद आने वाले एक से दो हफ्तों में हम वार्ता कर कोई रास्ता निकाल लें। भारत को भी अपने हितों को देखना पड़ेगा। हमें दूसरे देशों को भी देखना होगा।

    यह भी पढ़ें: 'एक-दो हफ्ते में निकल सकता है कोई रास्ता', ट्रंप के 'टैरिफ वार' के बीच शशि थरूर ने किया बड़ा दावा

    यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'वोटचोरी' वाले आरोपों पर क्या बोले शशि थरूर? चुनाव आयोग से कह दी ये बड़ी बात