'अबू आजमी ने जो कहा वो एंटी इंडिया है या प्रो इंडिया'; भाजपा नेता पूनावाला ने राहुल और अखिलेश से पूछा सवाल
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सपा INDIA का हिस्सा है और उसके विधायक महाराष्ट्र विधानसभा में कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा यह मेरे धर्म के खिलाफ है। वो जाकर औरंगजेब के सामने सिर झुकाते हैं लेकिन वंदे मातरम कहने से कतराते हैं। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव राहुल गांधी और ममता बनर्जी से सवाल पूछे हैं।

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समाने सिर झुकाने वाले 'वंदे मातरम' से कतराते हैं।
क्या है पूरा मामला?
सपा विधायक की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ और अंतत: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दरअसल, अबू आजमी ने संभाजीनगर जिले में हुए दंगे का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि वंदे मातरम का नारा लगाना उन्हें अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा था कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर भारत में रहना है तो 'वंदे मातरम' बोलना ही होगा। हम इसे नहीं कर सकते। हम केवल एक ईश्वर में विश्वास करते हैं। सपा विधायक के इस बयान को लेकर जमकर हो हल्ला हुआ।
पूनावाला ने कसा तंज
इसी बीच शहजाद पूनावाला ने कहा कि सपा 'INDIA' का हिस्सा है और उसके विधायक महाराष्ट्र विधानसभा में कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं कहूंगा, यह मेरे धर्म के खिलाफ है। वो जाकर औरंगजेब के सामने सिर झुकाते हैं, लेकिन वंदे मातरम कहने से कतराते हैं। आज बताना चाहिए कि नाम में जो लोग 'INDIA' रखते हैं उनके काम देश विरोधी क्यों होते हैं।
#WATCH | Delhi: Shehzad Poonawalla, BJP on Samajwadi Party leader Abu Azmi's statement, says, "...Samajwadi party is a part of I.N.D.I.A...& its MLA says in the Maharashtra assembly that I will not say Vande Mataram it is against my religion. They go and bow their heads in front… https://t.co/K9Aj7r3Vjw pic.twitter.com/IvwpzZeBQV
— ANI (@ANI) July 19, 2023
'INDIA' पर निशाना साधते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह नाम कुछ भी अपना लें, लेकिन फितरत तो इनकी देशविरोधी ही है। इसीलिए सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक इत्यादि पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों को बताना चाहिए कि नाम में इंडिया रखने वाले देशविरोधी काम कब बंद करेंगे। राहुल, ममता और अखिलेश को बताना चाहिए कि अबू आजमी ने जो कहा वो एंटी इंडिया है या प्रो इंडिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।