दुनियाभर में डाउन हुई X की सर्विस, पोस्ट नहीं कर पा रहे लोग; सर्वर ठीक करने में जुटी कंपनी
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) की सर्विस दुनिया भर में डाउन हो गई है जिससे यूजर्स को पोस्ट करने और कंटेंट लोड करने में दिक्कत हो रही है। कंपनी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले मई में भी एक्स का डेटा सेंटर फेल होने के कारण यूजर्स को परेशानी हुई थी।

आईएएनएस, नई दिल्ली। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भारत सहित कई देशों में शनिवार को ठप पड़ गया। यूजर्स को लॉगिन करने और नए पोस्ट करने में परेशानियां हुईं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स को एक्स पर वेबपेजों तक पहुंचने में भी दिक्कतें हुईं। एप पर भी समस्याएं आईं।
हालांकि एएनआई के अनुसार बाद में समस्या को ठीक कर लिया गया। भारत में दो हजार से अधिक यूजर्स ने एक्स से संबंधित समस्याओं की सूचना दी। शनिवार शाम 06.18 बजे शिकायत करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक थी।
कई यूजर्स ने की शिकायत
इस दौरान 2,151 यूजर्स ने समस्याओं की शिकायत की, वहीं पूरी दुनिया में हजारों यूजर्स की कठिनाइयों की सूचना दी। इनमें से 70 प्रतिशत यूजर्स को एक्स एप, वहीं 22 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट के उपयोग में समस्याएं आईं।
कंपनी ने अभी तक इस आउटेज के पीछे का कारण नहीं बताया है। अमेरिका में 25,699 से अधिक यूजर्स ने समस्याओं की सूचना दी। वेबसाइट ट्रैकिंग टूल से पता चला कि कनाडा में शनिवार शाम को 2,230 से अधिक यूजर्स ने प्लेटफार्म से संबंधित समस्याओं की सूचना दी। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार एक्स ठप हुआ है।
शुक्रवार को भी एक्स के ठप होने से लाखों यूजर्स एक्स एप का उपयोग नहीं कर सके थे। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में 10 मार्च को एक्स में बड़ी गड़बड़ी हुई थी, जिसके कारण दुनिया भर में हजारों उपयोगकर्ताओं ने समस्या की शिकायत की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।