अब स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी, तिरुपति जा रही फ्लाइट वापस हैदराबाद लौटी
SpiceJet Flight हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696 उड़ान भरने के कुछ समय बाद खराबी के कारण हैदराबाद लौट आई। सूत्रों के अनुसार फ्लाइट को सुबह 6.10 बजे रवाना होना था लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतर गई। एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

पीटीआई, हैदराबाद। विमानों में बीच उड़ान के दौरान खराबी का एक और मामला सामने आया है। हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट की एक फ्लाइट गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही खराबी के कारण शहर लौट आई। सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट ( SG 2696 ) को सुबह 6.10 बजे रवाना होना था।
फ्लाइट ने सुबह 6.19 बजे उड़ान भरी और उसे सुबह 7.40 बजे तिरुपति में उतरना था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गई।
On June 19, 2025, a SpiceJet Q400 aircraft operating the Hyderabad–Tirupati flight experienced an intermittent illumination of the AFT baggage door light after take-off. Cabin pressurisation remained normal throughout. As a precautionary measure, the pilots decided to return to… https://t.co/I3BOx1INQy
— ANI (@ANI) June 19, 2025
एयरलाइन की ओर से क्या कहा गया?
स्पाइसजेट ने विमान के वापस लौटने के बाद बयान जारी कर कहा कि विमान में टेक-ऑफ के बाद AFT बैगेज डोर लाइट में रुक-रुक कर रोशनी आई। इस वजह से एहतियातन वापस हैदराबाद लैंडिंग कराई गई।
एयरलाइन ने कहा, "पूरे समय केबिन में दबाव सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने हैदराबाद लौटने का फैसला किया। विमान सुरक्षित रूप से उतरा और यात्रियों को सामान्य तरीके से विमान से उतारा गया। विमान ने आपातकालीन लैंडिंग नहीं की। तिरुपति की आगे की यात्रा संचालित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है।"
दिल्ली-लेह फ्लाइट भी वापस लौटा
आज ही दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 2006) को भी तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में चालक और स्टाफ समेत लगभग 180 लोगों सवार थे। बताया गया कि सभी को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है।जानकारी के अनुसार, इंडिगो की एक फ्लाइट आज (गुरुवार) को लेह के लिए जा रही थी। लेह के हवाई क्षेत्र में पहुंचने के कुछ देर बाद ही इंडिगो फ्लाइट की वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।