Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SpiceJet के कर्मचारियों के साथ मारपीट करना आर्मी अफसर को पड़ा महंगा, नो फ्लाइट लिस्ट में दर्ज हुआ नाम

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:53 PM (IST)

    श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक आर्मी अफसर ने स्पाइस जेट के कर्मचारियों पर हमला किया जब उनसे अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया। एयरलाइन ने आरोपी को नो फ्लाई लिस्ट में पांच साल के लिए डाल दिया है। नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार गठित एक समिति ने यह निर्णय लिया है।

    Hero Image
    आर्मी अफसर ने स्पाइस जेट के कर्मचारियों पर हमला कर दिया था।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीनगर हवाई अड्डे पर कुछ दिनों पहले एक आर्मी अफसर ने स्पाइस जेट के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। जब यात्री से अतिरिक्त सामान के लिए भुगतान करने को कहा गया तो उसने कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एयरलाइन ने आरोपी को नौ फ्लाई लिस्ट में पांच साल के लिए डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति ने लिया ये एक्शन

    अधिकारी ने जानकारी दी है कि वो अगले पांच साल तक स्पाइसजेट के किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से उड़ान नहीं भर सकते। अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (सीएआर) के अनुसार गठित एक समिति द्वारा लिया गया है।

    पांच वर्षों में 379 यात्रियों को नो-फ्लाई सूची में रखा गया

    नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले पांच वर्षों में 379 यात्रियों को नो-फ्लाई सूची में रखा है। 2020 में जहां केवल 10 लोगों को इस सूची में रखा गया था, वहीं यह संख्या लगातार बढ़ती गई; और इस वर्ष 30 जुलाई तक, 48 यात्रियों को पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका था।

    यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का अहम फैसला, नए अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की नीति पर लगी मुहर