Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, मुख्य सचिवों की होगी पेशी

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    आवारा कुत्तों के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। कोर्ट ने बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पेश होने का आदेश दिया है। यह आदेश 27 अक्टूबर को अनुपालन हलफनामा दायर न करने पर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों में फैल रहे रेबीज के मामलों पर स्वत: संज्ञान लिया था।

    Hero Image

    सुप्रीम कोर्ट। (पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। कोर्ट ने बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भी सुनवाई के दौरान हाजिर रहने का आदेश सुनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान कंप्लायंस एफिडेविट दायर न करने पर शीर्ष अदालत ने कड़ा रुख अपनाया था। अदालत ने 22 अगस्त को आदेश दिया था कि सभी राज्य पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियमों के तहत उठाए गए कदमों के बारे में शपथपत्र दें।

    मुख्य सचिव होंगे अदालत में पेश

    न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। 31 अक्टूबर को अदालत में मुख्य सचिवों को सशरीर पेशी से राहत देने की अपील की गई थी, जिस पर पीठ ने कहा था कि अधिकारियों के मन में कोर्ट के आदेश के प्रति जरा भी सम्मान नहीं नजर आया। इसलिए उनको पेश होना होगा।

    सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

    गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के काटने से बच्चों में फैल रहे रेबीज से संबंधित मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की थी।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, 13 इलाकों में AQI 400 के पार; आनेवाले दिनों में हवा की गुणवत्ता हो सकती है 'गंभीर'