Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजमार्ग और एक्सप्रेसवे की SC ने की तारीफ, शीर्ष अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला

    By MALA DIXITEdited By: Prince Gourh
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 11:30 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने देश में बेहतर सड़कों और परिवहन व्यवस्था की सराहना की है। कोर्ट ने कहा कि सड़क यात्रा में सुधार के प्रयास दिख रहे हैं और बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। राजमार्गों और एक्सप्रेसवे ने आर्थिक विकास को गति दी है। कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच परिवहन विवाद पर फैसला सुनाते हुए दोनों राज्यों को समझौते पर चर्चा करने का निर्देश दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    Hero Image

    राजमार्ग और एक्सप्रेसवे की SC ने की तारीफ

    माला दीक्षित, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश में अच्छी सड़को, बेहतर सड़क नेटवर्क और सड़क परिवहन के क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना की है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि सड़क यात्रा में क्रांति लाने के गंभीर और ईमानदार प्रयास स्पष्ट दिखाई देते हैं। पिछले कुछ वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास ने बड़ी छलांग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत अपनी साधारण शुरुआत से बहुत आगे निकल गया है और अब राजमार्गों का एक अच्छा नेटवर्क है, जो दूरदराज के गांवों को भी पास के शहरों और कस्बों से जोड़ता है, जिससे वास्तव में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है।

    4 नवंबर को SC ने दिया फैसला

    देश में सड़क परिवहन के क्षेत्र में हुई प्रगति की सराहना न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और आगस्टिन जार्ज मसीह की पीठ ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच स्टेट ट्रांसपोर्ट रूट विवाद के बारे में दिए फैसले में की। सुप्रीम कोर्ट ने चार नवंबर को यह फैसला दिया है जिसमें कोर्ट ने दोनों राज्यों के परिवहन अधिकारियों को अगले तीन महीने में अंतरराज्यीय परिवहन समझौते के तौर तरीकों पर चर्चा करने का निर्देश दिया।

    यात्रियो की सुविधा रखने को कहा। इसी क्रम में भारत के सड़क परिवहन के विकास पर विचार करते हुए कोर्ट ने फैसले में कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में इसमें आए परिवर्तन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ये राजमार्ग और एक्सप्रेस वे भारत के परिवहन परि²श्य को बदल रहे हैं और आर्थिक विकास को गति दे रहे हैं।

    आधुनिक वाहनों के आगमन के साथ, स्टेज कैरिज सेवाओं के संचालक ऐसा आराम और सुविधा प्रदान कर रहे हैं जो विदेशों में उपलब्ध सेवाओं के बराबर है। सार्वजनिक और निजी दोनों उपयोग के लिए इलेक्टि्रक वाहनों पर स्विच करने के लिए सतत परिवहन को सुगम बनाया गया है।

    स्मार्ट परिवहन की एक विशेषता दक्षता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी को शामिल करना रही है। निरंतर नवाचार और निवेश के साथ, सड़क परिवहन क्षेत्र ने अधिक दक्षता, स्थिरता और सुगमता प्राप्त करने की दिशा में प्रगति की है।

    एटम बम के बाद हाइड्रोजन बम लोडिंग..., हरियाणा में BJP की जीत पर राहुल ने EC से पूछे ये सवाल