Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलकिस बानो के दोषियों की समयपूर्व रिहाई पर 11 अक्टूबर को अंतिम सुनवाई करेगा SC, वकील से पूछे सवाल

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 04:17 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म और 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 11 अक्टूबर को करेगा। पीठ ने कहा कि केस को 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध करें।

    Hero Image
    केस को 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध किया गया (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बिलकिस बानो सामूहिक दुष्कर्म और 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई 11 अक्टूबर को करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस बी वी नागरत्ना और उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि हम बुधवार (11 अक्टूबर) को सुनवाई करेंगे और कोशिश करेंगे कि उसी दिन मामले की सुनवाई समाप्त हो जाए। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि हमारे पास याचिकाकर्ताओं की लिखित दलीलें मिली हैं जिन्हें रिकॉर्ड पर ले लिया गया है।

    दोषियों के पास माफी मांगने का मौलिक अधिकार है?

    पीठ ने कहा, "केस को 11 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध करें।" पीठ को दोषियों की समयपूर्व रिहाई का विरोध करने वालों की प्रत्युत्तर प्रस्तुतियां (Rejoinder Submissions) सुनने के लिए निर्धारित किया गया था। पीठ ने 6 अक्टूबर को बिलकिस बानो सहित याचिकाकर्ताओं के वकीलों से अपनी संक्षिप्त लिखित जवाब में दलीलें दाखिल करने को कहा था। इससे पहले 20 सितंबर को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा था कि क्या दोषियों के पास माफी मांगने का मौलिक अधिकार है।

    माफी मांगना दोषियों का मौलिक अधिकार नहीं- वकील

    पीठ ने कोर्ट में 11 दोषियों की तरफ से मौजूद एक वकील से पूछा, "क्या माफी मांगने का अधिकार मौलिक अधिकार है? क्या कोई याचिका संविधान के अनुच्छेद 32 (जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने पर सीधे शीर्ष कोर्ट में जाने के अधिकार से संबंधित है) के तहत होगी।" वकील ने स्वीकार किया था कि माफी मांगना वास्तव में दोषियों का मौलिक अधिकार नहीं है।

    राज्य सरकारों को छूट देने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए- SC

    उन्होंने तर्क दिया कि पीड़ित और अन्य को भी अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दायर करके सीधे सुप्रीम कोर्ट में जाने का अधिकार नहीं है क्योंकि उनके किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है। उन्होंने तर्क दिया कि पीड़ितों के पास अनुदान को चुनौती देने के लिए अन्य वैधानिक अधिकार हैं। छूट.

    वहीं, 17 अगस्त को दलीलें सुनते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकारों को दोषियों को छूट देने में चयनात्मक नहीं होना चाहिए और सुधार और समाज के साथ फिर से जुड़ने का अवसर हर कैदी को मिलना चाहिए।

    ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की मौत, सीएम स्टालिन ने मुआवजे का किया एलान