Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suresh Raina ED Summon: पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ जारी, अवैध सट्टेबाजी एप में आया नाम

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पूछताछ कर रही है। रैना पर 1xBet नामक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने का आरोप है। एजेंसी इस ऐप से उनके संबंधों की जांच कर रही है। ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सुरेश रैना का बयान दर्ज करेगी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए।

    सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी क्योंकि यह जांच 1xBet नामक एक "अवैध" सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है।

    ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के माध्यम से इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।

    (एएनआई इनपुट्स के साथ)