Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए पचड़े में फंसे निलंबित कांग्रेस MLA राहुल मंगूट्टाथिल, महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप; CM से की शिकायत

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 10:54 PM (IST)

    केरल में निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मंगूट्टाथिल के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मिलकर शि ...और पढ़ें

    Hero Image

    नए पचड़े में फंसे निलंबित कांग्रेस MLA राहुल मंगूट्टाथिल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल में निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मंगूट्टाथिल के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार को महिला ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से उनके दफ्तर में मुलाकात की और शिकायत सौंपी। शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस प्रमुख को भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कदम ऐसे समय आया है जब महीनों से विधायक पर कई यौन दुराचार के आरोप लगते रहे हैं और हाल ही में उनके और महिला के बीच कथित बातचीत का नया ऑडियो क्लिप ऑनलाइन सामने आया है।

    MLA ने क्यादावा किया?

    इस मामले पर पलक्कड़ के विधायक राहुल मंगूट्टाथिल ने कहा कि वह कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "जब तक मुझे यकीन है कि मैंने कोई गलती नहीं की, मैं कानूनी रूप से लड़ता रहूंगा। सच अदालत में और जनता के सामने साबित होगा।" उधर, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पीड़िता के साथ एकजुटता जताई और कहा, "बहन, हिम्मत मत हारो… पूरा केरल तुम्हारे साथ है।"

    नया ऑडियो क्लिप भी हुआ लीक

    इससे पहले क्राइम ब्रांच ने शुरुआती ऑडियो क्लिप और चैट संदेशों के आधार पर एक केस दर्ज किया था। उस समय महिला खुद सामने नहीं आई थी, बल्कि कुछ तीसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस मुख्यालय को ईमेल भेजकर मामला उठाया था।

    दो दिन पहले एक नया कथित ऑडियो सामने आया, जिसमें विधायक को बच्चे की इच्छा जताते हुए और बाद में महिला से गर्भपात कराने की बात कहते सुना गया।

    इन आरोपों के चलते कांग्रेस ने 25 अगस्त को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। इससे पहले वे यूथ कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे चुके हैं, जब अभिनेत्री रीनी ऐन जॉर्ज ने एक युवा नेता पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी उन पर इसी तरह के आरोप लगाए।

    मंगूट्टाथिल पिछले साल नवंबर में पलक्कड़ सीट से उपचुनाव जीतकर विधायक बने थे। यह सीट तब खाली हुई थी, जब शफी परम्बिल वडकारा से लोकसभा सांसद बने थे।

    'CIA और मोसाद ने 2014 में हराया', कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; इंटरनेशनल एजेंसियों पर लगाया बड़ा आरोप