स्वदेशी जेट इंजन, सुदर्शन चक्र... राजनाथ सिंह ने बताया एयर डिफेंस में 10 साल का रोडमैप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सुदर्शन चक्र मिशन की बात की जिसके तहत देश के महत्वपूर्ण स्थानों को एरियल सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रक्षा क्षमता के प्रदर्शन को सराहा। राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहा है भारत निर्यातक के रूप में उभर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्रचीर के सुदर्शन चक्र मिशन की बात की। जिसके तहत आने वाले 10 सालों में देश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों को कंप्लीट एरियल सुरक्षा प्रदान की जाए और एक ऐसी सुरक्षा जो डिफेंसिव और ऑफेसिंव दोनों ही तकनीकों से लैस हों।
रक्षा मंत्री ने कहा कि जैसा कि हमने और आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा कि आज ये दौर में एयर डिफेंस कैपेबिलटी का महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसे में सुदर्शन चक्र मिशन इस दिशा में निश्चित रूप से एक गेम चेंजर साबित होने वाला है।
इसके लिए पहला कदम तो यही है कि डीआरडीओ ने 23 अगस्त 2025 को इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपंस सिस्टम का सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया है।
भारत शक्तिशाली स्वदेशी एयरो इंजन विकसित करेगा- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री एक निजी एयरो इंजन परीक्षण सुविधा के उद्घाटन के लिए नोएडा में थे। उन्होंने कहा कि राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड की रक्षा उपकरण और इंजन परीक्षण सुविधा "आत्मनिर्भर भारत" का एक सशक्त प्रतिबिंब है।
उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली स्वदेशी एयरो इंजन विकसित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि परियोजना की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने 'सुदर्शन चक्र' के बारे में भी बात की और इस पहल को भारत की भविष्य की सुरक्षा के लिए "क्रांतिकारी" बताया।
आधुनिक युद्ध के लिए ड्रोन महत्वपूर्ण- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि ड्रोन वर्तमान समय में आधुनिक युद्ध रणनीति के लिए महत्वपूर्ण हो गए हैं और इस बात पर जोर दिया कि इन्हें भारत की युद्ध नीति में भी शामिल किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर, जब हम 'विमान' शब्द सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में तेजस, राफेल और लड़ाकू विमानों की छवियां उभर आती हैं। यह स्वाभाविक है, क्योंकि ये सभी लड़ाकू विमान हैं। हालांकि आज के बदलते समय में, ड्रोन इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरे हैं।
रूस-यूक्रेन संघर्ष में हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल
रक्षा मंत्री ने रूस-यूक्रेन संघर्ष का उदाहरण देते हुए कहा कि ड्रोन इसमें निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं और दोनों पक्ष इनका व्यापक रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। पीटीआई के अनुसार, रक्षा मंत्री ने कहा, "अगर आप रूस-यूक्रेन संघर्ष को करीब से देखें, तो आप पाएंगे कि ड्रोन का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया है, पहले भी, अब भी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।