Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल से नवजात को लेकर लौट रही थी मां, पिता छीनकर डेढ़ लाख में बेच आया

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:18 PM (IST)

    तमिलनाडु में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहाँ एक पिता ने अपने नवजात शिशु को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। बच्चे की माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिनेश और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। दिनेश ने अपनी माँ और एक दलाल के साथ मिलकर बच्चे को निःसंतान दंपती को बेचने की योजना बनाई थी।

    Hero Image
    निःसंतान दंपती राधाकृष्णन और विमला को बेच दिया नवजात (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने नवजात शिशु को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया। जब नवजात की मां ने पुलिस से इसकी शिकायत की, तब जाकर मामले की पोल खुली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले का है। यहां रहने वाली एक विधवा महिला संतोषकुमारी ने 13 जुलाई को एक बच्चे को जन्म दिया था। संतोषकुमारी ने पुलिस को बताया कि दिनेश नाम के एक व्यक्ति से उसका संबंध था। बच्चे के जन्म के बाद वह जब 23 जुलाई को अस्पताल से घर लौट रही थी, तो दिनेश कुछ लोगों के साथ मिलकर बच्चे को जबरन उठा ले गया।

    पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

    इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दिनेश पहले से शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी था। जब संतोषकुमारी ने नवजात को जन्म दिया, तो दिनेश ने अपनी मां और एक दलाल के साथ मिलकर शिशु को बेचने की योजना बनाई। दिनेश का संपर्क आदिचापुरम गांव के एक निःसंतान दंपती राधाकृष्णन और विमला से हुआ।

    राधाकृष्णन तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का कर्मचारी था। दिनेश और दंपती के बीच 1.5 लाख रुपये का सौदा तय हुआ और फिर उसने नवजात को बेच दिया। पुलिस ने आरोपी दिनेश, उसकी मां वासुगी, दलाल विनोद और बच्चा खरीदने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। शिशु को भी रेस्क्यू कर सरकारी बाल गृह में भेज दिया गया है।

    बता दें कि तमिलनाडु में 90 के दशक से क्रैडल बेबी योजना लागू है। इसके तहत माता-पिता सुरक्षित और गुमनाम रूप से सरकारी अस्पतालों और बाल कल्याण केंद्रों में अवांछित नवजात शिशुओं को सौंप सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार! चंद रुपयों के लिए बेच दी डेढ़ माह की बच्ची, मामला जान कांप जाएगा कलेजा