Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक के 3 साल बाद भी नहीं बुझी गुस्से की आग, पति ने एक्स वाइफ का चाकू से काटा गला; फिर थाने जाकर किया सरेंडर

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    डिजिटल डेस्क कांचीपुरम में एक टैक्सी ड्राइवर मदन को अपनी पूर्व पत्नी लैला कुमारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तीन साल पहले तलाक के बाद दोनों फिर से मिलने लगे जिससे मदन की दूसरी पत्नी से अनबन होने लगी। मदन ने लैला को तिरुवल्लूर के जंगल में ले जाकर चाकू से गला काट दिया और उसे दफना दिया।

    Hero Image
    चाकू से काटा एक्स वाइफ का गला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांचीपुरम जिले के सुंगुवरचथिरम में एक 42 साल के शख्स को अपनी एक्स वाइफ की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला के शव को तिरुवल्लूर के जंगल से बरामद कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की पहचान मदन के रूप में हुई, जो एक टैक्सी ड्राइवर है। मदन की शादी वालजाबाद रहने वाली 36 साल की लैला कुमारी से 16 साल पहले हुई थी।

    तीन साल पहले हो गया था तलाक

    तीन साल पहले उनका तलाक हो गया था और उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी, मदन की देखरेख में थे। बाद में मदन ने वालाजाबाद की ही रहने वाली 30 वर्षीय सुगन्या से शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि अलगाव के बावजूद, मदन और उसकी पहली पत्नी कुछ समय पहले फिर से मिले और अक्सर मिलने लगे, जिससे उसकी दूसरी पत्नी के साथ समस्याएं पैदा हो गईं।

    चाकू से काट दिया लैला का गला

    मदन ने पुलिस को बताया कि उसे लगता है कि लैला कुमारी ने उस पर कोई जादू कर दिया था, जिसकी वजह से वह उससे फिर से संपर्क में आ गया। 4 अगस्त को, मदन लैला कुमारी को तिरुवल्लूर जिले के थिरुपंडियूर जंगल में ले गया। उसके साथ कुछ समय बिताने के बाद उसने चाकू निकाला और लैला का गला काट दिया। इसके बाद घर लौटने से पहले उसे एक उथली कब्र में दफना दिया।

    पुलिस तक कैसे पहुंचा मामला?

    दो दिन बाद 6 अगस्त को लैला कुमारी की मां, वसंता ने सुंगुवरचथिरम पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार को, मदन ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस के सामने हत्या और शव को दफनाने की बात कबूल कर ली। सुंगुवरचथिरम पुलिस ने तिरुवल्लूर जिले के अधिकारियों को दफनाने वाली जगह के बारे में सूचित कर दिया।

    शनिवार को सुबह करीब 10 बजे तिरुवल्लूर जिला राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

    ये भी पढ़ें: प्लास से उखाड़े दांत, पैरों पर सरिये से वार... जबरन संबंध बनाने और ब्लैकमेलिंग से परेशान दंपती ने की युवक की हत्या