Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु: बाप-बेटों के बीच झगड़ा सुलझाने गए पुलिसकर्मी की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में हड़कंप

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:02 PM (IST)

    तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में संपत्ति विवाद (Property Dispute) को लेकर सूचना देने गए पुलिसकर्मी शनमुगावेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। झगड़ा एस्टेट कर्मचारी मूर्ति और उसके बेटों के बीच हुआ था। पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन बेटों ने उन पर ही हमला कर दिया।

    Hero Image
    Tamil nadu Crime News- पुलिसकर्मी की धारदार हथियार से हत्या

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली-  तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में सोमवार देर रात एक पुलिसकर्मी शनमुगावेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब वो कुडिमंगलम में संपत्ति विवाद के सिलसिले में सूचना देने गए थे। संपत्ति एक स्थानीय अन्नाद्रमुक विधायक की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसएसआई शनमुगावेल नाइट पेट्रोलिंग पर थे, इसी दौरान उन्हें झगड़े की सूचना मिली। सूचना मिलते ही शनमुगावेल घटना स्थल पर पहुंचे।

    संपत्ति विवाद में बेटों ने पिता पर किया हमला

    बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर हुए झगड़े में एस्टेट कर्मचारी मूर्ति और उनके बेटों थंगापांडियन और मणिकंदन के बीच तीखी बहस हुई और इसी दौरान बेटों ने पिता पर हमला कर दिया।

    एसएसआई शनमुगावेल ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर झड़प रुकवाई और घायल पिता को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया।

    बीच-बचाव कराने गए पुलिसकर्मी की धारदार हथियार से की हत्या

    इसी दौरान थंगापांडियन से बात करते समय छोटे बेटे मणिशंकरन ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी पर दरांती से हमला कर दिया। जिसके बाद पिता और बड़े बेटे ने भी एसएसआई शनमुगावेल पर हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

    जांच के लिए एसआईटी की गठन

    गनीमत रही कि एसएसआई शनमुगावेल का ड्राइवर भागकर जान बचाने में कामयाब रहा और उसने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं। मूर्ति और उसके बेटों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: स्कूटी साइड में लगाई... राम-राम बोला और महिला के गले पर मारा झपट्टा, चेन लूटकर आरोपी फरार