Video: तमिलनाडु में डीजल से भरी मालगाड़ी में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची लपटें दिखाई दीं
Goods Train Fire तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर एक डीजल मालगाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग तेज़ी से कई बोगियों में फैल गई और आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

डिजिटल डेस्क, तिरुवल्लूर। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा हो गया। डीजल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग कई बोगियों तक फैल गई, जिसमें से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इस घटना से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आग इतनी भयंकर थी कि तेज लपटों के साथ पूरे आसमान में धुएं का काला गुबार ही दिखाई दे रहा है।
जान-माल का नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया। फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
#WATCH | Tamil Nadu: Freight train catches fire near Tiruvallur. Efforts to douse the fire underway. https://t.co/urSEbK1eHf pic.twitter.com/3fv3JnMWLg
— ANI (@ANI) July 13, 2025
आग का वीडियो वायरल
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में डीजल भरा था। ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगा, जिससे आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया। यह आग एक-एक करके लगातार 4 बोगियों तक फैल गई। ट्रेन में भरा डीजल धूं-धूं कर चलने लगा।
अग्निशमन सेवा की प्रमुख सीमा अग्रवाल के अनुसार,
सूचना मिलते ही हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू कर दिया। डीजल में आग लगने की वजह से इसे बुझाना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में कई अन्य टीमें भी मौके के लिए रवाना की गई हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: Freight train carrying diesel catches fire near Tiruvallur. Efforts to douse the fire underway. pic.twitter.com/YSrKsHKy1i
— ANI (@ANI) July 13, 2025
मनाली से तिरुपति जा रही थी ट्रेन
बता दें कि यह ट्रेन मनाली से तिरुपति जा रही थी। रास्ते में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन में आग लग गई। प्रशासन ने आसपास मौजूद लोगों को स्टेशन खाली करने का निर्देश दे दिया।
8 ट्रेनें रद और 5 डायवर्ट
इस घटना के कारण चेन्नई की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गईं हैं। दक्षिण रेलवे ने 8 ट्रेनें रद कर दी हैं और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।