Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के खिलाफ रजनीकांत ने क्यों खोला था मोर्चा? 30 साल बाद बताई वजह; दोस्त को याद कर हुए भावुक

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 06:17 PM (IST)

    तमिल फिल्म जगत में सुपरस्टार रजनीकांत और निर्माता और राजनेता आरएम वीरप्पन की गहरी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। रजनीकांत की कई हिट फिल्में आरएम वीरप्पन की सत्या मूवीज के तहत प्रोड्यूस की गई थीं। आरएम वीरप्पन की याद में हाल ही में बनी एक डॉक्यूमेंट्री में रजनीकांत ने 30 साल पहले हुई उस घटना के बारे में बताया है जब वह जयललिता से नाराज हो गए थे।

    Hero Image
    रजनीकांत की कई फिल्में वीरप्पन की सत्या मूवीज के तहत प्रोड्यूस की गई हैं (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के हालिया बयान से सभी को चौंका दिया है। दरअसल रजनीकांत ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ अपने खराब संबंधों पर 30 साल बाद चुप्पी तोड़ी है।

    रजनीकांत ने बताया है कि उन्होंने हमेशा जयललिता के खिलाफ बयान क्यों दिया। बता दें कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत और प्रोड्यूसर और राजनेता आरएम वीरप्पन की दोस्ती आज भी उदाहरण मानी जाती है। रजनीकांत की कई फिल्में वीरप्पन की सत्या मूवीज के तहत प्रोड्यूस की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएम वीरप्पन से थे करीबी संबंध

    आरएम वीरप्पन पर बनी डॉक्यूमेंट्री में रजनीकांत ने बताया कि 1995 में बाशा फिल्म का इवेंट हो रही था और इस दौरान मंच पर वीरप्पन और रजनीकांत दोनों मौजूद थे। वीरप्पन उस समय तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री थे।

    मंच से रजनीकांत ने वंशवाद की राजनीति, बॉम्ब कल्चर और तमिलनाडु के ग्रेवयार्ड बनने जैसे मुद्दों पर टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर जयललिता ने वीरप्पन को मंत्रालय से हटा दिया था। जब रजनीकांत को यह बात पता चली थी, तब वह बेहद दुखी हुए थे।

    बताते हुए भावुक हो गए रजनीकांत

    • रजनीकांत ने बताया कि इससे वीरप्पन को जरा भी फर्क नहीं पड़ा था और वह खुद रजनीकांत से परेशान नहीं होने के लिए कहते थे। रजनीकांत ने उनसे यह भी कहा था कि वह जयललिता से बात करेंगे, लेकिन वीरप्पन ने उन्हें मना कर दिया था।
    • रजनीकांत के मुताबिक, वीरप्पन ने कहा कि अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट मत गिराओ। मुझे पद का कोई लालच नहीं है। डॉक्यूमेंट्री में यह बात बताते हुए रजनीकांत भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद से ही उन्होंने मंचों से मुखर होकर जयललिता के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश! War 2 से भिड़ने आ रही रजनीकांत की Coolie, रिलीज डेट पर लगी मुहर