15 लाख नकद, कीमती गहने और फिर बिजनेस के लिए भी पैसे...दहेज की मांग से तंग आकर इंजीनियर शिल्पा ने की खुदकुशी
बेंगलुरु में 27 वर्षीय शिल्पा ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने पुलिस को बताया कि शादी के समय 15 लाख रुपये और गहने दिए गए थे फिर भी ससुराल वाले और पैसे मांग रहे थे। शिल्पा को रंग को लेकर ताने मारे जाते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 27 साल की एक टेकी शिल्पा अपने घर में फंदे पर लटकी पाई गईं। उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि दहेज के लिए लगातार तंग किए जाने की वजह से शिल्पा ने खुदकुशी कर ली। इसके बाद शिल्पा के पति प्रवीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शिल्पा की शादी ढाई साल पहले प्रवीण से हुई थी। वो पहले एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल थे। दोनों का डेढ़ साल का एक बच्चा भी है।
शिल्पा ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और शादी से पहले इन्फोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करती थीं। वहीं, प्रवीण ने शादी के एक साल बाद ओरेकल की नौकरी छोड़कर खाने का कारोबार शुरू किया था।
शिल्पा को बार-बार मारा जाता था ताना
शिल्पा के माता-पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के वक्त प्रवीण के परिवार ने 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की थी।
शिल्पा के परिवार ने ये मांगें पूरी कीं, लेकिन इसके बावजूद प्रवीण के परिवार ने शिल्पा को और पैसे और कीमती चीजों के लिए दबाव डाला।
शिकायत के मुताबिक, शिल्पा को बार-बार ताने मारे गए और दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
इसके अलावा, शिल्पा के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवीण की मां ने शिल्पा के रंग को लेकर तंज कसे।
शिकायत में कहा गया कि सास ने शिल्पा से कहा, "तू काली है, मेरे बेटे के लिए अच्छी नहीं। उसे छोड़ दे, हम उसके लिए बेहतर दुल्हन ढूंढ लेंगे।" इस तरह की बातें शिल्पा के लिए गहरे जख्म का सबब बनीं।
Bengaluru | A 27-year-old techie, Shilpa, was found hanging at her home in South Bengaluru's Suddaguntepalya. Her parents have filed a police complaint stating that she died by suicide, allegedly because she was constantly harassed for dowry by her in-laws. The deceased woman's…
— ANI (@ANI) August 29, 2025
कारोबार के लिए भी पैसे की हुई मांग
शिल्पा के परिवार का कहना है कि छह महीने पहले प्रवीण के परिवार ने उनके कारोबार के लिए 5 लाख रुपये की और मांग की। शिल्पा के परिवार ने यह रकम भी दे दी, मगर दहेज की भूख और मानसिक उत्पीड़न रुका नहीं।
यह लगातार की गई प्रताड़ना ही थी, जिसने शिल्पा को इस कदर मजबूर कर दिया कि उन्होंने अपनी जान लेने का रास्ता चुना। पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है।
प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुड्डागुंटेपल्या पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "पीड़िता के परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हम इनकी सच्चाई की जांच कर रहे हैं।"
इस जांच का नेतृत्व एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कर रहे हैं। शिल्पा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया।
(समाचार एजेंसी ANI इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: दुनिया के 140 ऐसे देश जिनकी आबादी से ज्यादा भारत में शिक्षक, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अभी भी चुनौती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।