Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मन करता है थप्पड़ मार दूं', पत्रकारों पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी का विवादित बयान

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पत्रकारों पर दिए अपने बयान से विवादों में हैं। उन्होंने कहा कि उनका मन करता है कि पत्रकारों को थप्पड़ मार दें जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। प्रेस संघ ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। रेड्डी ने तेलुगु दैनिक नव तेलंगाना के कार्यक्रम में युवा पत्रकारों को अहंकारी बताया।

    Hero Image
    वरिष्ठ पत्रकारों के समर्पण की तारीफ कर रहे थे रेवंत रेड्डी (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पत्रकारों पर दिए अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। रेड्डी ने कह दिया कि मेरा मन करता है कि पत्रकारों को थप्पड़ मार दूं। उनके इस बयान की काफी आलोचना की गई है और प्रेस संघ ने उनसे स्पष्टीकरण तक मांग लिया है। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रेवंत रेड्डी तेलुगु दैनिक नव तेलंगाना के 10वें वर्षगांठ समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान अपना संबोधन देते हुए वह वरिष्ठ पत्रकारों के समर्पण की तारीफ कर रहे थे और युवा पत्रकारों को अहंकारी और उनमें शिष्टाचार की कमी की बात कह रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने विवादित टिप्पणी कर दी।

    युवा पत्रकारों को थप्पड़ मारने की कही बात

    रेवंत रेड्डी ने कहा, 'वरिष्ठ पत्रकार विश्लेषण के लिए अपने स्वास्थ्य और परिवार तक को दांव पर लगा देते हैं। लोगों की समस्याएं समझते हैं, कई दिनों तक दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं और जनता के बीच रहकर अपना निष्कर्ष प्रकाशित करते हैं। लेकिन युवा पत्रकारों को इसके बारे में पता नहीं है।'

    रेड्डी ने आगे कहा कि 'युवा पत्रकारों में इतनी भी समझदारी नहीं है कि कि जब सीनियर जर्नलिस्ट आ रहे हैं, तो खड़े हो जाएं। कभी-कभी मेरा मन करता है कि उन्हें थप्पड़ मार दूं। लेकिन परिस्थितियां और पद बीच में आ जाते हैं।' कई लोगों ने सीएम के इस बयान को अपमानजनक और अनुचित बताया है।

    कार्यक्रम के दौरान सीएम ने राजनीतिक दलों द्वारा मीडिया आउटलेट शुरू करने की भी आलोचना की। रेड्डी ने कहा कि कुछ दल अपनी अनियमितताओं को छिपाने, अपनी संपत्ति बचाने और उन पर सवाल उठाने वालों की छवि खराब करने के लिए राजनीतिक दल के स्वामित्व वाला मीडिया शुरू करते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ पत्रकार मूल रूप से तो राजनीतिक कार्यकर्ता हैं।

    यह भी पढ़ें- 'BJP के साथ विलय करना चाहते हैं केटीआर, अगर...', दिग्गज नेता के दावे से तेलंगाना में गरमाई सियासत

    comedy show banner
    comedy show banner