सफेद शर्ट, काली पैंट और कंधे पर हरी शॉल... हैदराबाद में गणेश प्रतिमा का रेवंत रेड्डी वाला लुक
Telangana Ganesh Idol हैदराबाद में कांग्रेस नेता मेट्टू साई कुमार ने गणेश चतुर्थी पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की शैली में गणेश प्रतिमा स्थापित की है। तेलंगाना राइजिंग थीम पर आधारित इस प्रतिमा में गणेश जी को मुख्यमंत्री की तरह सफेद शर्ट काली पतलून और हरे रंग का शॉल पहने हुए दिखाया गया है।

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। Telangana Ganesh Idol गणेश चतुर्थी पर देशभर में धूम देखने को मिली। मुंबई से लेकर दिल्ली तक के लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। ऐसा ही नजारा तेलंगाना में भी देखने को मिला।
दरअसल, मछुआरा सहकारी समिति संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता मेट्टू साई कुमार ने हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की शैली में गणेश प्रतिमा स्थापित की है। जिसको देखकर हर कोई रिएक्ट कर रहा है।
गणेश जी को CM जैसी पोशाक में दिखाया गया
"तेलंगाना राइजिंग" थीम वाली इस प्रतिमा में गणेश जी को मुख्यमंत्री से जुड़ी पोशाक में दिखाया गया है - सफेद शर्ट, काली पतलून और कंधे पर हरे रंग का शॉल। ऐसी से पोशाक सीएम रेवंत रेड्डी ने पदयात्रा के दौरान पहनी थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।
एएनआई से बात करते हुए, मेट्टू साई कुमार ने कहा,
पिछले 5 से 10 सालों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर, हम एक फिल्म की विचारधारा पर आधारित गणेश प्रतिमा स्थापित करते आ रहे हैं। इस बार, हमने तेलंगाना की विकास विचारधारा और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के दृष्टिकोण को अपनाया है। हमारा उद्देश्य 'तेलंगाना राइजिंग' थीम के साथ तेलंगाना की प्रगति और विकास को प्रदर्शित करना है। हमने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की पदयात्रा के दौरान ली गई एक तस्वीर से प्रेरित होकर एक गणेश प्रतिमा बनाई है। गणेश प्रतिमा उसी तस्वीर के अनुसार डिजाइन की गई है।
गणेश जी तेलंगाना की प्रगति करेंगे...
मेट्टू साई कुमार ने आगे कहा कि गणेश जी को विघ्नराज के रूप में जाना जाता है, जो विघ्नों को दूर करने वाले हैं। उनके आशीर्वाद से तेलंगाना प्रगति करेगा और आगे बढ़ेगा। हमारा परिवार इसका हिस्सा रहा है और हमने मुख्यमंत्री की विचारधारा और तस्वीर के साथ एक गणेश प्रतिमा बनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।